हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर निकला जुलूस

हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर निकला जुलूस फोटो – मधेपुरा 50,51,52कैप्शन – 50 चौसा में जलसा में उपस्थित मुसलिम भाई, 51 जीतापुर में जुलूस के दौरान बच्चे, 52 चौसा में जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना — जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में जुलूस व जलसा का आयोजन कर मनाया हजरत साहब का जन्म दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर निकला जुलूस फोटो – मधेपुरा 50,51,52कैप्शन – 50 चौसा में जलसा में उपस्थित मुसलिम भाई, 51 जीतापुर में जुलूस के दौरान बच्चे, 52 चौसा में जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना — जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में जुलूस व जलसा का आयोजन कर मनाया हजरत साहब का जन्म दिवस — प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले सहित प्रखंडों में हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया गया. इस अवसर पर जिले सहित प्रखंडों में जुलुसे मुहम्मदी का आयोजन किया. जिला मुख्यालय में पैगंबर सलल्लाह अलैह वसल्लम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शहर एवं गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिए और लोगों के बीच भाईचारा एवं शांति का पैगाम दिया. मौके पर मो रूस्तम अली, मो अब्बास कादरी, मो अकरम चतुरवेदी, मौलाना मुफ्ती अली हसन, मौलाना मो इरसाद सलामी, मो समशेर अकरीम, मौलाना अस्लम, मौलाना आजाद, मौलाना रजा, मौलाना मजीब साहब आदि उपस्थित थे. जीतापुर प्रतिनिधि अनुसार हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में मुसलिम भाइयों ने भाग लिया. जुलूस कटैया टोला, शेख टोला, सोनवर्षा टोला, भतखोरा बाजार से मधेपुरा तक गया. उसके बाद मदरसा अजीजया, मो सलामत हुसैन अभिसल्लन पर व्याख्यान किया गया. इस मौके पर मो मुसकीम रजा ने कहा कि मो साहब पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन रहनुमा है. मौके मो हाफिज, अब्दुस कादीर, मो आलम, डा इरफान आलम, मो सेराजुल, मो जियाउल, युसूफ इब्राहिम, इबरार, मो कासीम, मो रियाज, बैजू यादव, मदन यादव, इंदल सिंह, समरूदीन मुहम्मद, मो कुदुस, मो रकीब, सिराज, खुर्शीद, करामत, मौलाना युनूस, मो इसुल आदि मौजूद थे. ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मिलादून नवी पर्व मनाया गया. जहां मुसलमान भाइयों एवं छोटे – छोटे बच्चों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न मार्ग होते हुए जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान बच्चों में काफी खुशी का माहौल देखा गया.पुरैनी प्रतिनिधि अनुसार – मोहम्मद हजरत साहेब का गुरूवार को जन्म दिवस प्रखंड क्षेत्र मनाया गया. इस्लाम धर्म के सब से महान नवी और आखरी पैगम्बर माने जाने वाले हजरत मोहम्मद का जन्म उर्दू की 12 तारीख 570 ईसवी मे सउदी अरब मक्का में हुआ. इस मौके पर मुसलमान भाई लोग गरीबों को खाना और आपने घर मीलाद यानी पूजा करवाते है. और रोजा रखते है इस पर्व को मिलादून नवी कहते है .चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मो साहब की जन्म दिन पर विशाल रैली निकाली. पैना पंचायत के गाव – गांव घुम कर रैली निकाली. वहीं चौसा प्रखंड के कई पंचायतों में इद मिलादुन नवी के मौके पर विभिन्न गांवों में जुलूस निकाला गया. वहीं चौसा जनता उच्च विद्यालय मैदान में जलसा का भी आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने हजरत साहब के नेक राह पर चलने का पैगाम दिया. जुलूस बकरा टोला, सोनवर्षा, बाकी, सौहरा टोला, अरजपुर, पैना, चंदा लोग शामिल हुए. मौके पर प्रवक्ता मो रहमान, मौलाना बदरू सलाम, मौलाना इरफान, बदरूजमा सहित सैकड़ों मुसलमान भाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >