एटीएम बदल कर लगायी पच्चीस हजार की चपत

एटीएम बदल कर लगायी पच्चीस हजार की चपत मधेपुरा. सिंहेश्वर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मनचलों ने दिनेश कुमार दिनकर का एटीएम बदल कर पच्चीस हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में दिनेश कुमार दिनकर ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र महेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:25 PM

एटीएम बदल कर लगायी पच्चीस हजार की चपत मधेपुरा. सिंहेश्वर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मनचलों ने दिनेश कुमार दिनकर का एटीएम बदल कर पच्चीस हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में दिनेश कुमार दिनकर ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र महेश कुमार बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकासी करने गया. इस दौरान दो युवक एटीएम कक्ष में प्रवेश किया और बड़ी चालाकी से मेरे पुत्र का एटीएम बदल लिया. इसके कुछ देर बाद मोबाइल पर लगातार निकासी का मैसेज आने लगा. मोबाइल पर पांच बार चार चार हजार एवं एक बार दो हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना व भारतीय स्टेट बैंक व शाखा प्रबंधक को दी. ज्ञात हो कि जिले के अधिकांश एटीएम पर गार्ड नहीं रहने के कारण इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए कई गिरोह सक्रिय हो गया. यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना कर एटीएम बदल ले रहा है और उससे राशि की निकासी कर लोगों को चुना लगा रहा है. इस तरफ न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न बैंक प्रबंधक का, जिसका नुकसान आम लोगों के साथ-साथ बैंक के ग्राहकों को उठाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version