मुखिया ने निर्माणाधीन भवन को किया ध्वस्त, प्राथमिकी

उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रहटा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार को निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर, मजदूरो के साथ मारपीट की घटना को लेकर मुखिया ने दबंगता दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक से रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 3:25 AM

उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रहटा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बुधवार को निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर, मजदूरो के साथ मारपीट की घटना को लेकर मुखिया ने दबंगता दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक से रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी की रकम अदा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

उक्त घटना को लेकर प्रधानाध्यापक सुशील यादव ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर मुखिया मो रजबुल सहित चार लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई करने की बात कहीं.

जानकारी अनुसार बुधवार को निर्माणाधीन भवन कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुखिया मो रजबुल के नेतृत्व में काम बंद करने को कहा था. लेकिन मजदूरों ने प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में काम बंद करने से इनकार कर दिया था. जिससे लेकर दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी. घटना में दोनों पक्ष के चार पांच लोग घायल भी हुए थे. वहीं ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.
प्रधान ने लगाया है आरोप.
प्रधानाध्यापक सुशील यादव ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार को कुछ असमाजिक तत्वो ने विद्यालय के निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया. सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया. साथ ही स्कूल के जरूरी कागजात ले लिए है. काम करने के क्रम में रंगदारी की राशि की मांग की गई. राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिस कारण प्रधानाध्यापक भयभीत है.

Next Article

Exit mobile version