एप्रोच पथ टूटने से चालकों को परेशानी

कोहरे में दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है आशंका शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के मौरा खाप के समीप से गुजरने वाली नदी पर मौरा खाप के समीप ही बने पुल के पश्चिमी किनारे के एप्रोच पथ टूट कर नदी में चले जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:41 AM
कोहरे में दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है आशंका
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के मौरा खाप के समीप से गुजरने वाली नदी पर मौरा खाप के समीप ही बने पुल के पश्चिमी किनारे के एप्रोच पथ टूट कर नदी में चले जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कई दिनों से धुंध भरी मौसम में इस पुल से गुजरने वाले राहगीरो को पुल पार करते समय हमेशा खतरा बना रहता है. विशेष कर दो पहिया वाहन चालक, साइकिल सवार को इस टूटे एप्रोच से गिरने का हमेशा भय बना रहता है.
ग्रामीण रूपेश कुमार, भागवत यादव देवेन्द्र यादव, पप्पू कुमार, सूर्य नारायण सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस कुहासे भरी मौसम में पुल पर पार करना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है.
जबकि इस पुल से मौरा कवियाही पंचायत के आधी आबादी जयपुरा, नया गांव मौरा, बाड़ी, बेहरारी, सहित कई गांव के लोगों का आने जाने का एक मात्र रास्ता है. जिस कारण रोज सैकड़ों दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का आना जाना लगा रहता है. लेकिन एप्रोच पथ टूट जाने के कारण वाहन चालकों को पुल पर चढ़ने में खतरा बना रहता है.
कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. हालांकि इस टूट एप्रोच पर कई बार रात के अंधेरे में साइकिल सवार गिर कर चोटिल हो चुके है. अगर इस जगह पर जल्द मरम्मती कार्य नहीं करवाया जाता है तो किसी भी समय एक बड़ी हादसा की संभावना हो सकती है. ग्रामीणों ने एप्रोच पथ को जल्द मरम्मत किये जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. जिससे की क्षेत्र के लोगों को इस पुल से गुजरने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version