पूर्व प्रधानमंत्री का मनाया गया जन्म दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री का मनाया गया जन्म दिवस फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – पुष्प अर्पित करते बच्चे व अन्य प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड स्थित भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का 91 वां जन्म दिवस के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

पूर्व प्रधानमंत्री का मनाया गया जन्म दिवस फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – पुष्प अर्पित करते बच्चे व अन्य प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड स्थित भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का 91 वां जन्म दिवस के अवसर पर जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के चित्र पर तिलक लगाते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी तिलक लगाया. साथ ही भगवान से वाजपेयी जी के लंबी उम्र का कामना किया. वहीं बच्चों ने केक काट कर अटल जी के फोटो खिलाने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बच्चों के बीच केक एवं मिठाई बांटी. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बच्चें एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव ने कहा की अटल जी एक ऐसे नेता है जिनकों विपक्ष क्या विदेश के नेता भी बड़े आदर व सम्मान के साथ देखते है. वे जब संसद में भाषण देते थे तो सांसद हॉल शांत होकर उनका भाषण सुनते थे. वहीं युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि अटल जी के द्वारा किये कार्य को देश कभी भुला नहीं सकता. वहीं उन्होंने कहा की हमलोग भगवान से कामना करते है कि इनकों लंबी उम्र मिले और हमलोगों को उनका आर्शीवाद मिलता रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता गंगाधर कुंवर,अनादी मिश्र, धीरेंद्र झा, विकास सिंह, सुबोध ऋषिदेव, हर्ष कुमार, गौस्वामी,पियूष, ऋतिक, बादल, विकास, प्रभात, सूरज, बिसाल सहित अनेक कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे. ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्मोत्सव ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार मे भाजपा व्यावसायिक मंच के जिला अध्यक्ष रनविजय चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई. इस अवसर पर शिव शंकर सिंह, गणेश पोद्दार, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित हो कर पूर्व प्रधानमंत्री के दीर्घायू जीवन की कामना की.

Next Article

Exit mobile version