शरद के दरवाजे पर बसंत की आहट!

शरद के दरवाजे पर बसंत की आहट! फोटो – मधेपुरा 30 एवं 31कैप्शन – सर्दी परवान पर है. तापमान धीरे-धीरे कम होता हुआ आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शरद ऋतु में पेड़ों से पत्ते आहिस्ता-आहिस्ता झड़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच चुपके से वसंत ऋतु ने दी धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:33 PM

शरद के दरवाजे पर बसंत की आहट! फोटो – मधेपुरा 30 एवं 31कैप्शन – सर्दी परवान पर है. तापमान धीरे-धीरे कम होता हुआ आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शरद ऋतु में पेड़ों से पत्ते आहिस्ता-आहिस्ता झड़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच चुपके से वसंत ऋतु ने दी धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है. शहर में मौजूद नर्सरी फूलों के पौधों से सजने शुरू हो गये हैं. गुलदाउदी के फूल हंस पड़े हैं तो गुलाब की कलियां शर्माती हुई अपनी पंखुड़ियां खोल रही हैं. गेंदे उल्लास से भरे हैं. लेकिन नर्सरी के संचालक कुछ उदास हैं. वे कहते हैं कि शहर में फूलों के कद्रदान कम हैं. इतनी आय नहीं होती कि परिवार का भरण पोषण हो सके. अब वे रोजगार के अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. यह दुखद है..!

Next Article

Exit mobile version