31 दिसंबर को होगी जिलास्तरीय वज्ञिान प्रदर्शनी
31 दिसंबर को होगी जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मधेपुरा. शिवनंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय के परिसर में 31 दिसंबर को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत यह जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. […]
31 दिसंबर को होगी जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मधेपुरा. शिवनंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय के परिसर में 31 दिसंबर को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत यह जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय प्रधान निर्धारित तिथि व स्थल पर ससमय छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार परियोजना के साथ सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करेंगे. ताकि सर्वोतम विज्ञान प्रदर्शनी बनाने वाले छात्रों का चयन कर आगामी प्रस्तावित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में नामित किया जा सके. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में लाभांवित छात्र-छात्राओं के अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधित विद्यालय प्रधान एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा करना मेरी बाध्यता होगी. मधेपुरा. गुजरात के अंबानी में संपन्न अखिल भारतीय विवि एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के सम्मेलन में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. 20 दिसंबर को संपन्न इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भूपेंद्र नारायण मंडल विवि से शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में महासचिव डा अशोक कुमार, अध्यक्ष प्रो सुभाष प्रसाद सिंह एवं प्रो अशोक कुमार सिंह ने अपना बहुमूल्य मतदान किया. इसके अलावे प्रो कमलेश प्रसाद एवं प्रो मिथलेश कुमार ने सम्मेलन में भाग लिया. डा अशोक कुमार ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं शिक्षक के प्रति भारत सरकार के रवैये को लेकर नव गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. विवि शिक्षक संघ ने उम्मीद जताया कि बिहार सहित देश भर के शिक्षकों की मदद से उच्च शिक्षा एवं शिक्षक हित में नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने जवाबदेही का निर्वहन सफलता पूर्वक करेंगे. वहीं डा अशोक कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में विवि एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए सातवें पुनरीक्षण आयोग का गठन, यूजीसी नियमावली 2010 एवं पीएचडी नियमावली 2009 में यूजीसी संसोधन को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृत करना, शिक्षक के लिए ए पी आई को वापस लेना, छात्र हित में सीबीसीएस एवं केंद्रीय विवि विधेयक 2013 को वापस लेना, नये पेंशन स्कीम 2004 को वापस लेने सहित विभिन्न मुद्दो को लेकर भारत सरकार की उदासीनता एवं नकारात्मक रवैये को लेकर रोष प्रकट किया गया. इस दौरान सम्मेलन में आंदोलन की व्यापक रूपरेखा तय की गयी. उधर, सम्मेलन में नयी कार्यकारिणी का गठन होने पर विवि शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पश्चिम बंगाल के प्रो केशव भट्टाचार्य, महासिचव मगध विवि के प्रो अरूण कुमार को ढ़ेर सारी बधाई दी.आठ तृतीय वर्गीय कर्मियों का किया गया सेवा विस्तारित मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में सेवानिवृत आठ तृतीय वर्गीय कर्मियों की 11 माह के लिए सेवा विस्तारित की गयी है. इस संबंध में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दिया है. विवि से जारी अधिसूचना के अनुसार तृतीय वर्गीय कर्मी दीप नारायण यादव, विष्णुदेव कामती, नत्थन प्रसाद यादव, कालेश्वर साह, अभिरमण अभिन्न, सुशील कुमार विश्वकर्मा, निशिकांत झा एवं माधव यादव का सेवा 11 माह के लिए विस्तारित किया गया है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी इनमें कई कर्मियों का सेवानिवृति के बाद सेवा विस्तारित किया गया था. हालांकि विवि के विभिन्न शाखाओं में अत्यधिक कार्यभार होने के कारण इन सेवानिवृत कर्मियों की सांवेदिक सेवा पूर्व निर्धारित मानदेय पर दिनांक 16 नवंबर से अगले 11 माह तक के लिए विस्तारित किया गया है. राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने गयी टीम मधेपुरा. कर्नाटक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए विवि टीम को रवाना किया गया. इस संबंध में विवि के एनएसएस समन्वयक डा अब्दुल लतीफ ने बताया कि विवि क्षेत्राधीन के डी कॉलेज रानीगंज अररिया के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो चंदन कुमारी के नेतृत्व में विवि की तीन छात्राएं मगध विवि गया की दो छात्राएं एवं सूबे के अन्य विवि के पांच छात्राएं इस शिविर में भाग लेने गयी है. कर्मियों के मानदेय में वृद्धि को लेकर कमेटी गठित मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में संविदा कर्मियों के आवेदन के आलोक में वर्तमान तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की मानदेय में वृद्धि को लेकर तीन सदस्यों की समिति गठित की गयी है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसमें गठित समिति के संयोजक वित्त पदाधिकारी को बनाया गया है. वहीं सदस्य के रूप में डा जितेंद्र कुमार सिंह विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग बीएनएमयू एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण को शामिल किया गया है.