हथियार व जिंदा कारतूस के अपराधी गिरफ्तार

हथियार व जिंदा कारतूस के अपराधी गिरफ्तार मधेपुरा. जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित जोड़ाबरगंज चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर डकैती व लूट के वांछित अपराधी मो हबीब को एक देश लोडेड कटा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:05 PM

हथियार व जिंदा कारतूस के अपराधी गिरफ्तार मधेपुरा. जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित जोड़ाबरगंज चौक पर पुलिस ने छापेमारी कर डकैती व लूट के वांछित अपराधी मो हबीब को एक देश लोडेड कटा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफतार अपराधी श्रीनगर थाना के चैनपुर गांव का निवासी है. इसके खिलाफ अररिया जिले के परासी थाना क्षेत्र में डकैती सहित अन्य मामले दर्ज है. इसके अलावा मधेपुरा कोर्ट परिसर में हबीब ने एक व्यक्ति को चाकू घोप कर घायल कर दिया था. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक रूप नारायण झा, सिपाही जय प्रकाश कुमार, अनुज प्रसाद, धमेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार अपराधी के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version