सफाई कर्मी को दी गयी विदाई
सफाई कर्मी को दी गयी विदाई फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज नगर पंचायत के सफाईकर्मी भुटाय मलिक एवं खटर मेहतर के सेवा समाप्त होने उपरांत नगर पंचायत के सदस्यों के समारोह आयोजित कर विदाई दी. मौके पर दोनों सफाई कर्मी को नप सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र दिया गया. मौके पर मुख्य पार्षद […]
सफाई कर्मी को दी गयी विदाई फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज नगर पंचायत के सफाईकर्मी भुटाय मलिक एवं खटर मेहतर के सेवा समाप्त होने उपरांत नगर पंचायत के सदस्यों के समारोह आयोजित कर विदाई दी. मौके पर दोनों सफाई कर्मी को नप सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र दिया गया. मौके पर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी ने कहा कि दोनों रिटायर्ड कर्मी के द्वारा जो नगर को सफाई करने मे योगदान दिया है. वह काफी सराहनीय रहा है. उनके द्वारा किये गये कार्य को नगर पंचायत कभी भुला नहीं सकते है. वही नप के सभी वार्ड पार्षदों ने उनके कार्यों के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार चौपाल, उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल, पार्षद अरूण कुमार जायसवाल, श्वेत कमल बौआ, पुष्पा मिश्र, जमीला खातून, विजय यादव, बबलू रजक, आशा देवी, ललिता देवी, शैलेंद्र कुमार, कुमारी रिता, अंजना देवी, अनीता देवी, पूनम देवी, प्रधान सहायक गजेंद्र प्रसाद यादव, नाजीर शंकर कुमार, टेक्स दरोगा गणेश प्रसाद यादव, कनीय अभियंता सुनील कुमार सहित सभी नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे.