कुत्ता व सर्प दंश का इंजेक्शन नहीं है उपलब्ध

कुत्ता व सर्प दंश का इंजेक्शन नहीं है उपलब्ध उदाकिशुनगंज . कुत्ता व सर्प दंस की सूई लंबी अवधी के बाद अब अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने बताया कि विगत कई माह से कुत्ता व सर्प दंस की सूई उपलब्ध नहीं थी. लेकिन अब कुत्ता काटने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

कुत्ता व सर्प दंश का इंजेक्शन नहीं है उपलब्ध उदाकिशुनगंज . कुत्ता व सर्प दंस की सूई लंबी अवधी के बाद अब अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने बताया कि विगत कई माह से कुत्ता व सर्प दंस की सूई उपलब्ध नहीं थी. लेकिन अब कुत्ता काटने व सर्प दंस का उपचार करने के लिए सूई अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. फलस्वरूप अब ऐसे रोगियों का उपचार आसानी से किया जा सकता है. ऐसे रोगियों को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कर्मियों को दिया गया दिशा निर्देश उदाकिशुनगंज . एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सप्ताहिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डीके सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डा सिन्हा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जो स्वास्थ्य कर्मी जिस उप स्वास्थ्य केंद्र में पद स्थापित है वे मुख्यालय में रह कर रोगियों का उपचार करें. अन्यथा शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डा एसके संत, स्वास्थ्य प्रबंधक, संजीव कुमार वर्मा, प्रधान लिपिक मदन साह व अन्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने किया हर्ष व्यक्त गम्हरिया . राजद के संगठनात्मक चुनाव में जिला अध्यक्ष पद पर देवकिशोर यादव निर्वाचित होने पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. इस अवसर पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि राजद जिलाध्यक्ष पद पर यादव के निर्वाचित होने से संगठन में मजबूती प्रदान होगा. हर्ष व्यक्त करने वाले लोगों में बबलू यादव, नंद किशोर यादव, विश्वनाथ यादव, जेपी यादव, बाबू साहब, विजय यादव, अशोक यादव, पंकज यादव, लाल यादव, रमेश सिंह, प्रभा कांत झा, बाल कृष्ण सिंह, शोभाकांत झा आदि शामिल है. आवास प्रमाण पत्र के लिए लगी रहती है भीड़ गम्हरिया . प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूली बच्चों के द्वारा बैंक में एकाउंट खोलवाने के लिए बच्चे कागजात जुटाने के लिए काफी उत्सुक देखे जा रहे है. साथ ही आरटीपीएस काउंटर पर आवास बनाने के लिए बच्चों भीड़ लगी रहती है. बच्चों के द्वारा सुबह से ही आरटीपीएस परिसर में बच्चों की भीड़ लगी रहती है.

Next Article

Exit mobile version