असाक्षर लोगों के बीच ज्ञान को बाटें

असाक्षर लोगों के बीच ज्ञान को बाटें प्रतिनिधि, मधेपुरा साक्षर भारत मीशन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के आर्दश लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय साहुगढ़ में बुधवार को दो दिवसीय गैर आवासीय वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला लोक शिक्षा समिति के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव जानेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

असाक्षर लोगों के बीच ज्ञान को बाटें प्रतिनिधि, मधेपुरा साक्षर भारत मीशन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के आर्दश लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय साहुगढ़ में बुधवार को दो दिवसीय गैर आवासीय वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला लोक शिक्षा समिति के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव जानेश्वर शर्मा, जिला परिषद सदस्या सुनिता देवी, सरपंच मंजू देवी, समाज सेवी अरविंद यादव, केआरपी शिव शंकर झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुख्य कार्यक्रम समन्वयक हनुमान कुमार ने किया. प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ साक्षरता गीत गा कर किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या ने कहा कि समाज में सभी लोगों को साक्षर होना आवश्यक है. समाज में जब तक लोग साक्षर नहीं होंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं है. प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी के द्वारा वीटी अपने ज्ञान को समाज के असाक्षर लोगों में बांटे. मौके पर मुख्य मौके पर अरविंद यादव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी लोगों को साक्षर करना है. मौके पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि साहुगढ़ पंचायत में प्रशिक्षण में एक सौ वीटी को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही आगामी 20 मार्च को आयोजित की जाने वाली महा परीक्षा में सभी नव साक्षर शामिल होंगे. प्रशिक्षण के बाद सभी वीटी अपने आस पास के लोगों को साक्षर करेंगे. इस कार्य के लिए वीटी को मैट्रीक बोर्ड परीक्षा में दस अंक अतिरिक्त दिया जायेगा. कार्यक्रम में अरविंद यादव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी वर्ग के लोगों को साक्षर करना है. जिससे समाज का विकास हो सकें. मौके पर आदर्श लोक शिक्षा केंद्र साहुगढ़ के वरीय प्रेरक वेदानंद शर्मा ने पूर्व में किये गये कार्यों के लिए प्रतिभागी को आदर्श लोक शिक्षा केंद्र की ओर से सम्मानित किये. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, लेखापाल अनिल कुमार, पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, सजन यादव, रमेश राय, इंद्र देव रजक, वरीय प्रेरक राम सेवक यादव, विभा देवी बिना देवी, सुधाकांत सरस, वीटी सौरभ, अंजना, अंजली, काजल, मुन्नी, सोनम, चंडिका आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version