कुत्ता व सर्प दंश का इंजेक्शन नहीं है उपलब्ध
उदाकिशुनगंज : कुत्ता व सर्प दंस की सूई लंबी अवधी के बाद अब अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने बताया कि विगत कई माह से कुत्ता व सर्प दंस की सूई उपलब्ध नहीं थी. लेकिन अब कुत्ता काटने व सर्प दंस का उपचार करने के लिए सूई अस्पताल […]
उदाकिशुनगंज : कुत्ता व सर्प दंस की सूई लंबी अवधी के बाद अब अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीके सिन्हा ने बताया कि विगत कई माह से कुत्ता व सर्प दंस की सूई उपलब्ध नहीं थी. लेकिन अब कुत्ता काटने व सर्प दंस का उपचार करने के लिए सूई अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है. फलस्वरूप अब ऐसे रोगियों का उपचार आसानी से किया जा सकता है. ऐसे रोगियों को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.