टीपी कॉलेज में आज मनायी जायेगी महावीर बाबू की जयंती

टीपी कॉलेज में आज मनायी जायेगी महावीर बाबू की जयंती दो जनवरी को शिक्षाविद डा महावीर प्रसाद यादव की जयंती पर होगा समारोह का आयोजन प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज के सभा भवन में शनिवार को महान शिक्षाविद व राजनेता डा महावीर प्रसाद यादव की 90 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:53 PM

टीपी कॉलेज में आज मनायी जायेगी महावीर बाबू की जयंती दो जनवरी को शिक्षाविद डा महावीर प्रसाद यादव की जयंती पर होगा समारोह का आयोजन प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज के सभा भवन में शनिवार को महान शिक्षाविद व राजनेता डा महावीर प्रसाद यादव की 90 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. जयंती समारोह का उद्घाटन सूबे के उर्जा एवं वाणिज्य मंत्री सह सहरसा, मधेपुरा व अररिया जिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डा आर के यादव रवि मौजूद रहेंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व कुलपति डा जय कृष्ण प्रसाद यादव, विभागाध्यक्ष डा के एन ठाकुर, पूर्व प्रतिकुलपति डा के के मंडल, राज्य भाषा परिषद के निदेशक डा जय कृष्ण मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी मौजूद रहेंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी एवं अतिथियों का स्वागत पूर्व प्राचार्य डा शिव नारायण यादव करेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक व विवि के परिसंपदा पदाधिकारी प्रो शैलेंद्र कुमार ने दी. इस अवसर पर कोसी सहित पूर्णिया प्रमंडल के शिक्षाविद का जमावड़ा होगा. जिसमें सूबे के वर्तमान विधायक सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version