बाढ़ आश्रय भवन में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाढ़ आश्रय भवन में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – निर्माण सामग्री को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड के आलमनगर पूर्वी पांचायत स्थित अठगामा बासा में निर्माण हो रहे बाढ़ आश्रय भवन को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर बबाल काटा एवं कार्य कर रहे मजदूर सहित मुंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

बाढ़ आश्रय भवन में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – निर्माण सामग्री को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड के आलमनगर पूर्वी पांचायत स्थित अठगामा बासा में निर्माण हो रहे बाढ़ आश्रय भवन को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर बबाल काटा एवं कार्य कर रहे मजदूर सहित मुंशी ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर काम बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ आश्रय स्थल के भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. भवन निर्माण को लेकर कई बार हमलोगों द्वारा स्टीमेट मांगा गया. लेकिन, बिना स्टीमेट का हीं कार्य किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तीन नंबर का ईंट का प्रयोग किया गया है. ईट को लेकर भवन निर्माण कर रहे संवेदकों के मुंशी को बार-बार कहा गया. लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं हुए. वहीं घटिया किस्म के सीमेंट का उपयोग के साथ-साथ सीमेंट की मात्रा में भारी अनियमितता बरती गयी है. वहीं भवन निर्माण शुरू करने से पूर्व संवेदक द्वारा प्राक्लित राशि सहित अन्य चीजों के लिए लगाये जाने वाले बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. संवेदक द्वारा मनमानी कर जबरदस्ती घटिया निर्माण किया गया है. जिसका जांच जब तक नहीं किया जायेगा तब तक कार्य आगे नहीं करने देंगे. वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि जिस जगह भवन निर्माण कराया गया है उस जगह पर प्रत्येक वर्ष वाढ़ का पानी आती है इसके बाबजूद भवन निर्माण का कुर्सी सड़क से भी नीचा किया गया है. जिसके कारण बाढ़ आने के बाद भवन में वाढ़ का पानी घुसना तय है. इस वजह से भवन निर्माण कराने से क्या फायदा होगा. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ आश्रय भवन तक जाने के लिए रास्ता भी नहीं है तो किस आधार पर भवन निर्माण उस जगह पर कराया जा रहा है. तत्कालिन सीओ के द्वारा इस बिंदु को नजर अंदाज करते हुए भवन निर्माण के लिए मनमाने तरीके से जमीन का क्रय किया गया. हद तो तब हो गया बनना था आलमनगर पूर्वी पंचायत में परंतु बन रहा है आलमनगर दक्षिणी पंचायत में. ग्रामीण मोहन मंडल, श्रीकांत मंडल, कपुरी शर्मा, बुचो शर्मा, चानो शर्मा, परगी शर्मा, राजकुमार मंडल, पंकज यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि जब तक भवन निर्माण कार्य में लगे सामग्री का जांच नहीं होगा और दोषी पर कार्रवाई नहीं किया जायेगा. तब तक उक्त भवन का निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने वरिय पदाधिकारी को जांच कर स्टीमेट के हिसाब से भवन का निर्माण कराये जाने की मांग की है. — वर्जन — प्रखंड में हो रहे 17 जगहों पर बाढ़ आश्रय भवन निर्माण का अभियंता द्वारा जांच कराये जाने को लेकर जिला पदाधिकारी से आग्रह किया जायेगा. मिन्हाज अहमद, बीडीओ, आलमनर, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version