पुलिस जिला बनाने की उठी मांग

पुलिस जिला बनाने की उठी मांग उदाकिशुनगंज. एक बार फिर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय को पुलिस दर्जा दिये जाने की मांग उठी है. वो भी महागठबंधन के घटक दल के नेता द्वारा. इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर उदाकिशुनगंज को पुलिस दर्जा देने की मांग की है. पत्र में उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

पुलिस जिला बनाने की उठी मांग उदाकिशुनगंज. एक बार फिर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय को पुलिस दर्जा दिये जाने की मांग उठी है. वो भी महागठबंधन के घटक दल के नेता द्वारा. इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुख्य मंत्री को पत्र भेज कर उदाकिशुनगंज को पुलिस दर्जा देने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल जहां एक ओर पश्चिम दिशा में सहरसा व खगडि़या जिले का सीमावर्ती क्षेत्र रहा है वहीं दूसरी ओर दक्षिण में भागलपुर व पूरब की ओर से पूर्णिया जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते अपराधियों का मनोबल काफी उंचा है. वहीं उक्त अनुमंडल के तहत वर्तमान में सात थानों के अलावे चार ओपी कार्यरत है. जबकि पुलिस जिला नौगछिया के अधीन पड़ने वाला सहायक थाना ढोलबज्जा को उदाकिशुनगंज में शामिल किया जा सकता है. वजह की यहां की पुलिस को कोसी नदी पार कर नवगछिया जाना आना पड़ता है. कोसी व दियरा का इलाका रहने के कारण अपराध कर्मी इसे सेफ जोन समझते है. इससे मधेपुरा जिला से अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने में विलंब हो जाया करता है. इसलिए उदाकिशुनगंज को पुलिस जिला बनाया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version