पदयात्रा से दिया अहिंसा का संदेश
पदयात्रा से दिया अहिंसा का संदेश फोटो – 12कैप्शन – पद यात्रा करते आचार्य -आचार्य श्री महाश्रमण ने मुरलीगंज में दिये प्रवचन प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज नगर व प्रखंड वासियों ने सुबह पांच बजे से ही अहिंसा यात्रा के स्वागत में सभी चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया. शहरवासियों में सेवा भावना से ओतप्रोत काफी उत्साह का […]
पदयात्रा से दिया अहिंसा का संदेश फोटो – 12कैप्शन – पद यात्रा करते आचार्य -आचार्य श्री महाश्रमण ने मुरलीगंज में दिये प्रवचन प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज नगर व प्रखंड वासियों ने सुबह पांच बजे से ही अहिंसा यात्रा के स्वागत में सभी चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया. शहरवासियों में सेवा भावना से ओतप्रोत काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. भीषण कोहरे के बीच अहिंसा पद यात्रा पड़वा नवटोल से चलकर नौ बजे मुरलीगंज गोलबाजार के भगत धर्मशाला प्रवचन स्थल पहुंच गये. जैन तेरापंथ धर्म के शांतिदूम आचार्य श्री महाश्रमण की अहिंसा पद यात्रा रविवार को पड़वा नवटोल से चलकर मुरलीगंज पहुंचे. आम लोगों तक शांति का संदेश देने को लेकर प्रवचन भी जारी है. यूं कहे तो मुरलीगंज मे खुशी का सैलाब उमड़ पड़ा है. इस दौरान नगर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी, शिव प्रकाश गरोदिया, चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष ब्रहमानंद जयसवाल, युवा राजद प्रदेश सचिव बाबा दिनेश मिश्र, इन्दरचंद बोथरा, बिनोद बाफना, जद यू प्रखंड अध्य़क्ष राजीव कुमार यादव, राजद नगरध्यक्ष सह पार्षद विजय यादव, संजय सुमन, डिम्पल पासवान, सुरज पंसारी, विकास आनन्द, घनश्याम अग्रवाल, बजरगं अग्रवाल, चन्दन यादव, नितिश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, राहुल यादव भी अहिंसा पद यात्रा के स्वागत मे लगे रहे.