मुखिया ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
मुखिया ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास चौसा . चौसा प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनियां टोला चौसा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास मुखिया कुमारी माला द्वारा किया गया . लक्ष्मीनियां टोला में मुकेश रजक के घर से धनेश्वरी मंडल के घर तक पीसीसी ढलाई प्रारंभ किया गया. मुखिया ने बताया कि चौदहवीं वित्त आयोग योजना के तहत […]
मुखिया ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास चौसा . चौसा प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनियां टोला चौसा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास मुखिया कुमारी माला द्वारा किया गया . लक्ष्मीनियां टोला में मुकेश रजक के घर से धनेश्वरी मंडल के घर तक पीसीसी ढलाई प्रारंभ किया गया. मुखिया ने बताया कि चौदहवीं वित्त आयोग योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कुल लागत तीन लाख 63 हजार नौ सौ रूपये के लागत से बनाया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुखिया के द्वारा किया गया. इस मौके पर गांधी चौधरी, विक्रम चौधरी, कमेश्वर मंडल, अभिषेक कुमार, योगेंद्र मंडल , मिथिलेश कुमार, छोटेलाल मंडल, वार्ड सदस्य, बेचन मंडल, बालेश्वर मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.