पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, जातिगत बैठक प्रारम्भ
पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, जातिगत बैठक प्रारम्भ फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – बैठक करते लोग — बीआरसी मैदान पर पान चौपाल जाति के लोगों नें की बैठक — प्रतिनिधि, पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी मैदान पर सोमवार को चौपाल जाति के लोगों ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता […]
पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, जातिगत बैठक प्रारम्भ फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – बैठक करते लोग — बीआरसी मैदान पर पान चौपाल जाति के लोगों नें की बैठक — प्रतिनिधि, पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी मैदान पर सोमवार को चौपाल जाति के लोगों ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार सुमन ने की. बैठक में अागामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में पान चौपाल जाति की जिला इकाई के सदस्य प्रो रामेश्वर दास ने कहा कि संगठन में शक्ति है. बिना संगठित हुए हमारा राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास संभव नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अागामी पंचायत में चुनाव में हम जिले के सभी 13 प्रखंडों में अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर बैठक में यह भी विचार किया गया कि पंचायत चुनाव के दौरान यह देखा जाता है कि जनप्रतिनिधि मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते हैं. तरह – तरह के प्रलोभन भी दिये जाते हैं. हमें यह स्पष्ट तौर पर मान लेना चाहिए कि हम एकजुट हैं. हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति है. किसी भी प्रकार के ऐसे प्रलोभन से दूर तो रहना ही है साथ ही इसके बारे में आपस में एक दूसरे से बातचीत जरूर करें. मौके पर लड्डू शर्मा, विलास शर्मा, अंबिका शर्मा, विनोद शर्मा, चंदेश्वरी शर्मा, गुरूदेव शर्मा, कुशेश्वर दास, रामफल शर्मा, गिरिश शर्मा, अनंदी शर्मा, डा सुबोध शर्मा, शिवधन शर्मा, हरदेव शर्मा,घनश्याम शर्मा, हरिनंदन शर्मा, सुमित्रा देवी व अन्य उपस्थित थे.