चिलौनी नदी पर चार करोड़ की लागत से बनेगा पुल

चिलौनी नदी पर चार करोड़ की लागत से बनेगा पुल फोटो- मधेपुरा 15कैप्शन- शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री प्रो चंद्रशेखर – कई पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पुल का हुआ शिलान्यास – पंद्रह माह के अंदर निर्माण कार्य पुरा करने का मंत्री ने दिया निर्देश प्रतिनिधि.मधेपुरा.शहर के पूर्व दिशा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

चिलौनी नदी पर चार करोड़ की लागत से बनेगा पुल फोटो- मधेपुरा 15कैप्शन- शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री प्रो चंद्रशेखर – कई पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पुल का हुआ शिलान्यास – पंद्रह माह के अंदर निर्माण कार्य पुरा करने का मंत्री ने दिया निर्देश प्रतिनिधि.मधेपुरा.शहर के पूर्व दिशा से बहने वाली चिलौनी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. इस मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीण को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मधेपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं. चिलौनी नदी की इस धारा पर पुल बनने से दर्जनों पंचायत के लोग जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे. साथ ही पुल निर्माण का सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा. पुल नहीं रहने के कारण जो किसान अपना अनाज कठिनाई से जिला मुख्यालय के गोदाम तक पहुंचाते थे अब उन्हें सुलभ तरीके से अनाज ले जाने में सुविधा होगी. चार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले पुल के बाबत मंत्री ने कहा कि मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव के विशेष प्रयास से पुल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस दौरान मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को पुल निर्माण के बाद हाई स्कूल और अन्य सुविधाओं से जोड़ने का भरोसा भी दिलाया. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव, जदयू नेता विजेंद्र नारायण यादव, विजेंद्र कुमार, श्याम किशोर यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, संतोष प्राणसुखका, रवि शंकर यादव, सुजित मेहता सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. —- इनसेट —– पीडि़त को मंत्री नें दिया मुआवजा की राशि फोटो- मधेपुरा 16कैप्शन- परिजनों को चेक प्रदान करते हुए मंत्री – सड़क दुर्घटना के शिकार अमित की मौत एवं नदी में डूब कर हुई मानस की मौत पर परिजनों को प्रदान किया गया आपदा मद की राशि प्रतिनिधि.मधेपुरा.कोई भी मुआवजा अपनों के बिछड़ने के गम को कम नहीं कर सकता. लेकिन मुआवजा राशि से जीवन नये तरीके से जिया जा सकता है. सोमवार की देर शाम बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उपरोक्त बातें सड़क दुर्घटना के शिकार अमित कुमार की विधवा पत्नी कल्पना देवी को चार लाख रूपये का चेक सौंपते हुए कहा.इस दौरान मंत्री ने अमित के परिजनों को विधवा का ध्यान रखने और कल्पना को स्वरोजगार से जुड़ कर स्वालंबन की दिशा में प्रयास करने की हिदायत दी. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के बराही पंचायत के बेलहा गांव निवासी कैलाश प्रसाद यादव के पुत्र अमित कुमार बीते दिन सामुहिक रूप से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. दुर्घटना के दौरान अन्य लोग जख्मी हो गये. जबकि अमित की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. इस मौत के बाद अमित के परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन आपदा मंत्री के पहल पर मुआवजा राशि मिलने के कारण सोमवार की शाम सुख चूकी आंखों में फिर से आशा नजर आ रही थी. वहीं गत माह में नहाने के दौरान वार्ड नंबर बीस निवासी दिलीप कुमार यादव के पुत्र मानस कुमार की मौत नदी में डूबने के दौरान हो गयी थी. मंगलवार को मानस के परिजनों को भी मुआवजा राशि का चेक उपलब्ध करवाया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी मिथलेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version