7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

सिंहेश्वर में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान – विगत एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता — प्रतिनिधिसिंहेश्वर, मधेपुरा. विगत एक माह से सिंहेश्वर में महावीर चौक स्थित ट्रांसफारमर में खराबी रहने के कारण इससे जुड़े थाना और प्रखंड कार्यालय में भी काम काज प्रभावित हो रहा है. वहीं लो […]

सिंहेश्वर में लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान – विगत एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता — प्रतिनिधिसिंहेश्वर, मधेपुरा. विगत एक माह से सिंहेश्वर में महावीर चौक स्थित ट्रांसफारमर में खराबी रहने के कारण इससे जुड़े थाना और प्रखंड कार्यालय में भी काम काज प्रभावित हो रहा है. वहीं लो वोल्टेज की समस्या के कारण बिजली से चलित उपकरण काम नहीं कर रहे है. इसके कारण लोग परेशान हैं. महावीर चौक के पास रहने वाले जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल कहते हैं कि लो वोल्टेज के कारण रात सीएफएल भी नहीं जलते. कई बार मेन स्वीच ऑफ कर इनवरटर पर ही बल्ब जलाना पड़ता है. वहीं सेवा निवृत अधिकारी प्रमोद बिहारी कहते हैं कि वोल्टेज की यह परेशानी सर्दी का का मौसम शुरू होने के साथ ही शुरू हो गयी थी. शाम होते ही बल्व जलना मुश्किल हो जाता है. घर में बिजली की खपत कम हो इसके लिए एलइडी बल्व का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन ये एलइडी बल्व कम वोल्टेज में जलते ही नहीं और वोल्टेज का हाल यह है कि कोई भी उपकरण नहीं चलता. ऐसे में बिजली के रहने या नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता. — वर्जन — सुबह में वोल्टेज ठीक रहता है लेकिन शाम में लो वोल्टेज की समस्या का कारण जान कर जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा. – आशीष कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता, सिंहेश्वर पावर ग्रिड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें