मुरलीगंज में आभूषण व्यवसायी पर जानलेवा हमला
मुरलीगंज में आभूषण व्यवसायी पर जानलेवा हमला फोटो – मधेपुरा 28कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज में मंगलवार की शाम एक आभूषण व्यवसायी को अपराधियों ने घायल कर कीमती आभूषण लूट लिये. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वहीं इस घटना के बाद मुरलीगंज के […]
मुरलीगंज में आभूषण व्यवसायी पर जानलेवा हमला फोटो – मधेपुरा 28कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजमुरलीगंज में मंगलवार की शाम एक आभूषण व्यवसायी को अपराधियों ने घायल कर कीमती आभूषण लूट लिये. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वहीं इस घटना के बाद मुरलीगंज के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. व्यापारी इस घटना के बाद सहम से गये हैं. अपनी सुरक्षा को लेकर व्यापारी एकजुट होकर एसपी से मिलने का मन भी बना रहे है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गोलबाजार स्थित सूरज ज्वैलर्स से सोने के आभूषण ले भाग रहे चोरों को पकड़ा गया था. इस घटना के बाद व्यापारी सजग तो हो गये थे लेकिन पुलिस सजग नहीं हो पायी. मंगलवार की शाम मुरलीगंज थाना से सटे वार्ड संख्या दस में दुर्गा चौक के पास स्थित पायल ज्वैलर्स के मालिक अमित स्वर्णकार अपने भतीजे दिलखुश कुमार के साथ सात बजे दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे. रास्ते में घात लगाये कुछ अपराधियों ने अमित पर लोहे की राड से प्रहार किया. अमित ने जैसे ही अपना सिर पकड़ा उसके हाथ से झोला छीन कर अपराधी फरार हो गये. अमित स्वर्णकार ने बताया कि झोले में सोने और चांदी कई आभूषण थे. आभूषणों में पायल, अंगूठी, बाली, नोज पिन आदि थे. लूटे गये आभूषण की कीमत एक लाख 47 हजार रूपये बतायी गयी है. अमित को मुरलीगंज पीएचसी में भरती कराया गया. वही पुलिस को दिये आवेदन में अमित ने कहा है कि उनके भतीजे दिलखुश ने एक अपराधी संजय मंडल की पहचान कर ली है. इस मामले में मुरलीगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.