बढ़ायी गयी स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि
बढ़ायी गयी स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2015 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की तिथि बढायी गयी है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पार्ट वन की परीक्षा प्रपत्र भरने […]
बढ़ायी गयी स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2015 की परीक्षा तिथि बढ़ाने की तिथि बढायी गयी है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पार्ट वन की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. जिसमें बिना विलंब शुल्क के साथ कोसी प्रमंडल के छात्र 19 जनवरी तक एवं पूर्णिया प्रमंडल के छात्र 20 जनवरी तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते है. वहीं कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के छात्र विलंब शुल्क के साथ 29 जनवरी तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसके बाद परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. मेडिकल का परीक्षा परिणाम प्रकाशित मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पीजी एमडी एमएस एंड पीजी डिप्लोमा परीक्षा 2014 सेकेंड एवं 2015 फर्स्ट का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया ग या है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संबंधित मेडिकल के छात्र अपने अपने कॉलेज में परीक्षा परिणाम देख सकते है. विवि के सुरक्षा गार्ड पर शोकॉज मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला गांव स्थित नये परिसर में हुई चोरी की घटना को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कुलसचिव डा विश्वनाथ विवेका ने नये परिसर के तीन सुरक्षा प्रहरी को कार्य में लापरवाही बतरने पर शोकॉज किया है. जिसमें रात्रि प्रहरी त्रिलोक कुमार , दिवा प्रहरी प्रवीण कुमार एवं देख रेख कर्ता दीप नारायण यादव को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. वहीं कुलसचिव डा बीएन विवेका ने सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को चोरी की घटना का लिखित रूप से जानकारी देते हुए अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. ज्ञात हो कि विवि के नये परिसर से रविवार की रात दो प्रोजेक्टर, दो मास्टर कंप्यूटर सहित करीब पांच लाख के उपकरण व उपस्कर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी.