12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने लगाया परीक्षा फल में गड़बड़ी का आरोप

छात्रों ने लगाया परीक्षा फल में गड़बड़ी का आरोप प्रतिनिधि, मुरलीगंज माध्यमिक परीक्षा 2015 के परीक्षाफल में त्रुटि को लेकर विभिन्न विद्यालय के छात्रो द्वारा उत्तरपुस्तिका की पुर्ण मूल्याकंन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना आवेदन दिया गया था. जिसमें संशोधित परीक्षाफल स्कूल को प्राप्त हो गया है. कुछ छात्रों के प्राप्तांक व श्रेणी […]

छात्रों ने लगाया परीक्षा फल में गड़बड़ी का आरोप प्रतिनिधि, मुरलीगंज माध्यमिक परीक्षा 2015 के परीक्षाफल में त्रुटि को लेकर विभिन्न विद्यालय के छात्रो द्वारा उत्तरपुस्तिका की पुर्ण मूल्याकंन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना आवेदन दिया गया था. जिसमें संशोधित परीक्षाफल स्कूल को प्राप्त हो गया है. कुछ छात्रों के प्राप्तांक व श्रेणी मे परिवर्तन भी हुआ है. जानकारी देते हुए बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा रूद्रधर झा नवल ने बताया कि विद्यालय से गौरव कुमार 1500943, दिलखुश कुमार क्रमांक 1500895, खुशबू कुमारी क्रमांक 1500302 जो पहले उतीर्ण हुआ था. लेकिन संशोधित परीक्षाफल मे फैल हो गया. इस आधार पर विद्यालय से निर्गत सार्टिफिकेट रद् कर दिया गया. साथ ही शंभु कुमार क्रमांक 1500669, मो जाबेद क्रमांक 1500971, मुला कुमारी क्रमाक 1500345, कोमल कुमारी 1500113 एवं अंजू कुमारी क्रमांक 1500225 जो पहले फेल हो गया था. एचएम श्री झा ने बताया कि सभी आवेदन कर्ता छात्र-छात्राओ को विद्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि शिक्षा का स्तर बिगड़ जाने के कारण आगामी परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न विषयों मे कमजोर छात्रो के लिए विशेष कक्षा शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें