नशे में अभ्रद व्यवहार करने पर एएसआइ निलंबित
मधेपुरा : मधेपुरा थाना में प्रतिनियुक्त एएसआई रणजीत कुमार को शराब के नशे में अभ्रद व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है.इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा थाना में प्रतिनियुक्त रणजीत कुमार पर ड्यूटी […]
मधेपुरा : मधेपुरा थाना में प्रतिनियुक्त एएसआई रणजीत कुमार को शराब के नशे में अभ्रद व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है.इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा थाना में प्रतिनियुक्त रणजीत कुमार पर ड्यूटी अवधि में ही शराब के नशे में अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए वरीय पदाधिकारियों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप है.
साथ ही थाना पर आने जाने वाले आम लोगों के साथ अभ्रद व्यवहार करने में आरापे में सअनि रणजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र मधेपुरा हाजिर किया गया है. इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दिया गया है. वहीं दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को चिहिन्त करने का निर्देश दिया गया है. ताकि ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ भी सेवा बर्खास्तगी से संबंधित कार्यवाही प्रारंभ किया जा सके.