अस्पताल में दवा नहीं कैसे होगा इलाज

अस्पताल में दवा नहीं कैसे होगा इलाज — मरीज बाहर से लाते है दवाई, नहीं देते है अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान — — कई महीनों से अस्पताल में है दवाई की किल्लत — प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों दवाओं का घोर अभाव है. अस्पताल में इमरजेंसी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:35 PM

अस्पताल में दवा नहीं कैसे होगा इलाज — मरीज बाहर से लाते है दवाई, नहीं देते है अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान — — कई महीनों से अस्पताल में है दवाई की किल्लत — प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों दवाओं का घोर अभाव है. अस्पताल में इमरजेंसी सहित ओपीडी में भी दवाई नहीं है. जिससे अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कई माह से अस्पताल में यह स्थिति बनी हुई है. लेकिन दवा उपलब्ध करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग उदासीन बना हुआ है. दवा नहीं रहने से मरीजों से उंची कीमत पर बाजार से दवाई खरीदनी पड़ रही है. अस्पताल में दवाई उपलब्ध नहीं रहने से इमरेजेंसी वाले मरीज को काफी परेशानी होती है. इस बाबत जब मरीज अस्पताल आते है तो कर्मी बाहर से दवा खरीदने के लिए पूरजा थमा देते है. ऐसी स्थिति में गरीब तबके के मरीजों का उपचार सही ढंग से नहीं हो पाता है. हालांकि अधिकारी लोकल स्तर पर कुछ दवाई मेडिकल से खरीद कर अस्पताल को उपलब्ध कराते हैं. लेकिन मरीज की संख्या अधिक रहने के कारण दवाई दो से तीन दिन में खत्म हो जाती है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन एक सौ से डेढ सौ मरीज ओपीडी में देखा जाता है. लेकिन डॉक्टर एवं कर्मी के कमी के कारण काफी काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत कई बार वरीय पदाधिकारियों को डॉक्टर बढ़ाने की बात कहीं गयी है. लेकिन उक्त बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है. — वर्जन — हमें चार पीएचसी का प्रभार है. फिर भी सप्ताह में दो दिन गम्हरिया पीएचसी में ड्यूटी करते है. पीएचसी में दवाई उपलब्ध नहीं है. कुछ बाजार से खरीद कर पीएचसी में लाया गया है. इस बात की सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. डा आनंद कुमार भगत, चिकित्सा प्रभारी, गम्हरिया, मधेपुरा

Next Article

Exit mobile version