हथियार के साथ अपराधी िगरफ्तार, बाइक जब्त
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार व लूटी हुई बाइक के साथ गिरफतार कर लिया. वहीं मौके पर से दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार को गम्हरिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के […]
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार व लूटी हुई बाइक के साथ गिरफतार कर लिया. वहीं मौके पर से दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार को गम्हरिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहा था. इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन व्यक्ति सिंहेश्वर की तरफ जा रहा था.
लेकिन पुलिस वाहन को देखते ही ये तीनों फलकाहा की तरफ भागने लगे. भागने के क्रम में पुल के समीप अपराधियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहां गिरने के बाद फिर से तीन भागने लगा. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस पर गोली भी चलायी. हालांकि गोली चलने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर फायर किया हुआ खोखा बरामद किया है.
इस दौरान एक अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक बिना नंबर का काला ग्लैमर गाड़ी बरामद किया है. गिरफतार व्यक्ति के पास से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफतार व्यक्ति ने अपना नाम रोशन कुमार उर्फ भूषण घर फुलकाहा बताया.
वहीं भागने वाले व्यक्ति का नाम फुलकाहा निवासी नीतीश कुमार एवं कजहा लौकहा निवासी अमित कुमार बताया गया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफतार व्यक्ति के पास से बरामद बाइक गम्हरिया थाना कांड संख्या 187/15 में लूटी गयी बाइक है. रोशन ने बताया कि बुधवार को सिंहेश्वर में मवेशी हटिया था. वहां मवेशी व्यापारी को लूटने की योजना बना कर सिंहेश्वर की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस को देख फुलकाहा की तरफ मुड़ गये.