चिकत्सिक संघ चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष बनें चंद्रदेव
चिकित्सक संघ चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष बनें चंद्रदेव फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रखंड अध्यक्ष के साथ जश्न मनाते कार्यकर्ता — ग्रामीण चिकित्सक संघ का शुक्रवार को हुआ चुनाव — प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज प्रखंड के वाणिज्य समिति धर्मशाला में शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चिकित्सक संघ को पुन: समिति गठन […]
चिकित्सक संघ चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष बनें चंद्रदेव फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रखंड अध्यक्ष के साथ जश्न मनाते कार्यकर्ता — ग्रामीण चिकित्सक संघ का शुक्रवार को हुआ चुनाव — प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज प्रखंड के वाणिज्य समिति धर्मशाला में शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चिकित्सक संघ को पुन: समिति गठन कर अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष का चयन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार चंद्र देव मेहता को चुना गया. एवं प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में हीरालाल कुमार निराला, सचिव के रूप में पिंकू कुमार यादव, कोषाध्यक्ष बमशंकर झा को चुना गया. वहीं मीडिया प्रभारी के रूप में अनमोल कुमार यादव को चुना गया. संगठन के चुनाव में सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष मोहनपुर के उपेंद्र मेहता, बभनगामा से चंद्रशेखर भगत, तुलसिया से चंदन कुमार, राजगंज से अजय कुमार, कुस्थन से पंकज कुमार शर्मा, बिहारीगंज से अरूण कुमार, शेखपुरा से पंकज कुमार मेहता, गमैल से श्याम सुंदर कुमार, मधुकरचक से मनीष कुमार, लक्ष्मीपुर लालचंद से लाल चंद शर्मा, पररिया एवं हथियौंदा पंचायत अध्यक्षों का चुनाव स्थगित कर दी गयी. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना मेरा पहला कर्तव्य है. सब दिन संगठन को आगे बढ़ाने की का काम किया. वहीं उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की. मौके पर कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.