21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बच्चों में होता है बौद्धिक विकास

खेल से बच्चों में होता है बौद्धिक विकासप्रतिनिधि, आलमनगरबिहार सब जूनियर स्पॉट मीट प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन आलमनगर स्थित पानी टंकी मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने झंडोतोलन कर किया. खेल का शुभारंभ खिलाडि़यों के आकर्षक मार्च पास्ट के द्वारा किया गया. इस दौरान बीइओ निलम कुमारी ने […]

खेल से बच्चों में होता है बौद्धिक विकासप्रतिनिधि, आलमनगरबिहार सब जूनियर स्पॉट मीट प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन आलमनगर स्थित पानी टंकी मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने झंडोतोलन कर किया. खेल का शुभारंभ खिलाडि़यों के आकर्षक मार्च पास्ट के द्वारा किया गया. इस दौरान बीइओ निलम कुमारी ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सामूहिक भावना का विकास होता है. वहीं सेवानिवृत शिक्षक महानंद यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में सारे शिक्षकों एवं समन्वयकों ने अच्छी तैयारी की. जिससे छात्र – छात्राओं द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया. वहीं अच्यूतानंद सिंह ने कहा कि खेल से अनुशासन की सीख मिलती है. साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खेल के दौरान एक सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राहुल कुमार एवं बालिका वर्ग प्रति कुमारी, चार सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में नीतीश कुमार, खुशबू कुमारी, क्विज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुतुल कुमार, बालिका में अनामिका कुमारी, पेंटिंग में राहुल कुमार, दीक्षा कुमारी, रीले रेस के बालक वर्ग में बंटी कुमार, प्रभात कुमार, सुधांशु कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं रीले रेस के बालिका वर्ग में कोमल कुमारी, सीमा कुमारी, छाया कुमारी, मौसम कुमारी ने बाजी मारी. खेल का संचालन शारीरिक शिक्षक मुकुंद प्रसाद यादव के देख रेख में किया गया. वहीं बीआरपी सियाराम मोची, सुदर्शन झा, शिक्षक विरेंद्र कुमार तिवारी, सुनील कुमार, रघुनंदन शर्मा, सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव, विपीन सिंह, कमलेश्वरी सिंह, सुबोध यादव, अमरेश राम, शंभु पासवान, रामचंद्र यादव सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे. तरंग प्रतियोगिता में कबड्डी रहा आकर्षण का केंद्र फोटो – मधेपुरा 06,07कैप्शन – छात्रों को संबोधित करते अतिथि, प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे कुमारखंड . प्रखंड के बीआरसी द्वारा बिहार सबजूनियर स्पोर्ट मिट 2016 तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने फिता काट कर की. उद्घाटन के मौके पर बीइओ ने कहा कि खेल से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और पठन-पाठन पर ध्यान आकर्षित होता है. इस प्रकार के खेल विद्यालय में अनिवार्य है. वही प्रखंड मुख्यालय खैल मैदान मे विभिन्न संकुल के छात्र छात्राओं के द्वारा कबड्डी खेला गया और आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड के मैदान पर बॉली बॉल, संगीत ,100 मीटर रिले दौर ,लंबी कूद, पेंटिग क्विज प्रतियोगिता एवं सुगम संगीत छात्र छात्राओं के द्वारा पेस किया गया. वही कबड्डी में संकुल मध्य विद्यालय रघुनिया, आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड के बीच प्रथम कबड्डी लीग खेला गया. जिसमें रघुनिया ने कुमारखंड को हरा कर सेमी फाइनल मे अपना स्थान बनाया. दूसरा कबड्डी लीग संकुल मध्य विद्यालय हरिबोला एवं संकुल मध्य विद्यालय टेंगराहा के बीच खेला गया. जिसमें हरिबोला ने टेंगराहा को 0-10 से हरा कर सेमी फाईनल मे अपना जगह बनायी. वही संकुल मध्य विद्यालय श्रीनगर और कन्या उच्च विद्यालय कुमारखंड के बीच तीसरा कब्बडी लीग खेला गया. जिसमे श्रीनगर ने कुमारखंड को 11-3 से हराकर अपना जगह बनायी. प्रथम सेमी फाइनल रघुनिया और हरिबोला के बीच खेला गया जिसमे हरिबोला ने रघुनिया को 7-4 से हराकर फाईनल में अपना स्थान बनाया. दूसरा सेमी फाईनल संकुल मध्य विद्यालय श्रीनगर एवं संकुल मध्य विद्यालय बैलारी के बीच खेला गया. जिसमे बैलारी ने श्रीनगर को 9-4 से हरा कर फाइनल मे अपना जगह बनाया. फाईनल मैच हरिबोला और बेलारी के बीच खेला गया. जिसमें हरीबोला के टीम ने बेलारी टीम को 10-6 से हरा कर फाईनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ,सचिव संजीव कुमार सुमन, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सचिव भुवन कुमार, प्रखंड सचिव संजय कुमार संजीव, बीआरपी अरविंद कुमार सिंह, देवानंद यादव, ललन कुमार,रेखा कुमारी, जुही कुमारी, त्रिलोक कुमार, राजकिशोर यादव, विमलेश कुमार विमल ,जयकुमार यादव,राजकुमार ,परिमल कुमार एवं स्कूल के छात्र छात्रा शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें