19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बच सकेंगे साइबर अपराधी

मधेपुरा : मधेपुरा में साइबर क्राइम की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसे देखते हुए मधेपुरा की पुलिस को साइबर की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. अब साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पकड़े जा सकेंगे. शुक्रवार को मधेपुरा कॉलेज के प्रशाल में ‘एथिकल हैकिंग’ को लेकर आयोजित वर्कशॉप का […]

मधेपुरा : मधेपुरा में साइबर क्राइम की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसे देखते हुए मधेपुरा की पुलिस को साइबर की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. अब साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पकड़े जा सकेंगे. शुक्रवार को मधेपुरा कॉलेज के प्रशाल में ‘एथिकल हैकिंग’ को लेकर आयोजित वर्कशॉप का शुभारंभ करते हुए एसपी कुमार आशीष छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी व सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. एसपी के साथ विश्व प्रसिद्ध हैकर अर्पित माहेश्वरी, इनोबज्ज नयी दिल्ली के प्रबंधक इंजीनियर संग्रह सहगल, डा एचएलएस जौहरी, डा अशोक कुमार, डा देवाशीष बोस, जीआइआइटी के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह एवं सचिव अमित गौतम ने दीप प्रज्जवलित किया. कार्यक्रम में मौजूद करीब चार सौ प्रतिभागियों से मुखातिब होते हुए एसपी ने कहा कि तकनीक के साथ अपराध का स्वरूप भी काफी बदल गया है.
डिजीटल होते इस विश्व में दुनिया इंटरनेट पर सिमट गयी है. अब अगर अगला विश्वयुद्ध हुआ तो यह मशीनगन और मिसाइल से कम और इंटरनेट के जरिये ज्यादा लड़ी जायेगी.
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आइपीएस के प्रशिक्षण के दौरान हैकिंग को लेकर ट्रेनिंग दी गयी थी. इस वर्कशॉप के जरिये आपलोगों को यह प्रशिक्षण मधेपुरा में उपलब्ध होना गर्व की बात है. मुख्य अतिथि टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी ने कहा कि उन्होंने टाइपराइटर से कंप्यूटर तक का सफर देखा है. अब लगता है कि दुनिया किस कदर बदल गयी है. इस युग में कंप्यूटर साक्षर होना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कोसी के इलाके को पिछड़ा कहने पर एतराज करते हुए इस इलाके के विकासशील कहने का अनुरोध किया.
अतिथियों का स्वागत करते हुए मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डा अशोक कुमार ने कहा कि मधेपुरा की धरती पर ज्ञान बांटने आये हुए हैकिंग विशेषज्ञ अर्पित माहेश्वरी एवं इंजीनियर संग्रह सहगल का स्वागत है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डा देवाशीष बोस ने कहा कि एक तो कोसी क्षेत्र में पहले ही साक्षर की कमी है उपर से इंटरनेट के इस युग में जब हर चीज डिजीटल हो गयी है, हमें इसके बारे में जानना चाहिए.
किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने उद्घाटनकर्ता एसपी कुमार आशीष, प्रशिक्षक हैकर अर्पित माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर संग्रह सहगल, डा एचएलएस जौहरी, डा अशोक कुमार, एएसपी राजेश कुमार को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग पहना कर और अतिथियों को शॉल भी ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस अवसर पर धर्मेंद्र भारद्वाज, रूपेश रूपक एवं संजय परमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें