चीनी व तिल की कीमत में आयी गिरावट के कारण तिलकुट हुआ सस्ता
मधेपुरा : महंगाई का जुमला इस वर्ष मकर संक्राति पर फीका रहेगा. जम कर सस्ते त्योहार का मजा लीजिए. बाजार में चीनी और तिल की कीमत कम रहने के कारण तिलकुट की कीमत काफी कम है. तिलकुट दुकान संचालक कहते हैं कि वह विगत छह साल से मकर संक्रांति के दौरान तिलकुट की दुकान करते […]
मधेपुरा : महंगाई का जुमला इस वर्ष मकर संक्राति पर फीका रहेगा. जम कर सस्ते त्योहार का मजा लीजिए.
बाजार में चीनी और तिल की कीमत कम रहने के कारण तिलकुट की कीमत काफी कम है. तिलकुट दुकान संचालक कहते हैं कि वह विगत छह साल से मकर संक्रांति के दौरान तिलकुट की दुकान करते आ रहे हैं. इस वर्ष तिलकुट की कीमत काफी कम है. इसका कारण तिल और चीनी की कीमत में गिरावट आना है.