समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक संघ ने दिया धरना फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – धरना पर बैठे शिक्षक — 23 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का किया शंखनाद — प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य व्यापी आहवान पर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिला मुख्यालय में संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने किया. धरना कार्यक्रम में उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर सरकार ने उपलब्धि हासिल किया है. लेकिन शिक्षकों के समक्ष सुविधाओं को लेकर संसय बना हुआ है. सेवा शर्त के लिए बनी कमेटी निर्धारित तीन माह की अवधी पूरा कर चुकी है. लेकिन स्थानांतरण प्रोन्नति, सेवा निरंतरता सहित अन्य सुविधाएं का निर्धारण जैसे कार्य लटके हुए है. जिससे की शिक्षकों में रोष का माहौल व्याप्त हो रहा है. सितंबर 2015 के बाद शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना विभाग की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. 23 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. वहीं दस जनवरी से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की गयी. धरना कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भूवन कुमार ने किया. मौके पर रामविलास कुमार, जय कुमार ज्वाला, विनोद राम, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, नंद किशोर राम, पुष्पा कुमारी, नितू कुमारी, रंजना कुमारी, अंसारी खातून, मुनेश्वर राम, अनिल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे.
समस्याओं के समाधान के लिए शक्षिक संघ ने दिया धरना
समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक संघ ने दिया धरना फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – धरना पर बैठे शिक्षक — 23 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का किया शंखनाद — प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य व्यापी आहवान पर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement