माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा
माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड के गौछी निवासी 62 वर्षीय भाकपा नेता मधेपुरा जिला परिषद के पूर्व सदस्य अर्जुन चौधरी के निधन पर आज उनके पैतृक गांव गौछी में पार्टी के वरीय नेता आनंदी कलाकार की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी. शोक सभा को संबोतिध करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी […]
माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड के गौछी निवासी 62 वर्षीय भाकपा नेता मधेपुरा जिला परिषद के पूर्व सदस्य अर्जुन चौधरी के निधन पर आज उनके पैतृक गांव गौछी में पार्टी के वरीय नेता आनंदी कलाकार की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी. शोक सभा को संबोतिध करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि कमरेड अर्जुन 1974 से भाकपा के सदस्य थे. वे भकपा के प्रतिवद्घ एवं संघर्षशील नेता थे. उनके निधन से आलमनगर प्रखंड में पार्टी को गहरा अघात लगा है. इस मौके पर भाकपा के वरीय नेता रामदेव सिंह,भाकपा के अंचल मंत्री जगत नारायण शर्मा, जिला मंत्री उमेश यादव, पैक्स अध्यक्ष लालबहादुर सिंह,अमरेंद्र सिंह, सुभाष साह, परमानंद साह, सीताराम सिंह, लालबहादुर चौधरी, गजेंद्र चौधरी, नरेश पासवान, धर्मेंद्र शर्मा, फांसो पासवान,विश्वनाथ शर्मा, कामेश्वर पासवान सहित अनेक राजनैतिक एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने दिवांगत नेता के तस्वीर पर पुष्पांजली कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.