सड़क र्दुघटना में एक व्यक्ति जख्मी
सड़क र्दुघटना में एक व्यक्ति जख्मी मधेपुरा . जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर पंचायत के बधवा टोला निवासी भुटाय शर्मा शनिवार की शाम को सड़क र्दुघटना मे गंभीर रुप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वही जख्मी के […]
सड़क र्दुघटना में एक व्यक्ति जख्मी मधेपुरा . जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानन्दपुर पंचायत के बधवा टोला निवासी भुटाय शर्मा शनिवार की शाम को सड़क र्दुघटना मे गंभीर रुप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वही जख्मी के बताया कि शनिवार की शाम को अपने घर बधवा टोला से रामनगर हटिया जा रहा था, इसी दौरान टमराही टोला के समीप एक अंनियत्रित मोटर साईिकल ने जोर दार ठोकर मार दी.