बनमनखी डिविजन से पानी छोड़े जाने के कारण मधुकरचक के पास टूटा चौसा वितरणी नहर
Advertisement
नहर टूटने से 50 एकड़ भूमि में लगी फसल हुई बरबाद
बनमनखी डिविजन से पानी छोड़े जाने के कारण मधुकरचक के पास टूटा चौसा वितरणी नहर बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुकर चक के समीप चौसा वितरणी नहर टूट जाने से लगभग 40 से 50 एकड़ भूमि में लगी फसल डूब गयी. नहर के टूटने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं देर शाम तक […]
बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुकर चक के समीप चौसा वितरणी नहर टूट जाने से लगभग 40 से 50 एकड़ भूमि में लगी फसल डूब गयी. नहर के टूटने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं देर शाम तक मरम्मत नहीं होने के कारण अन्य फसल लगी खेतों में भी पानी फैल रहा है. इस नहर के टूटने से 20 से 25 एकड़ भूमि में लगी गेहूं, मक्का व आलू की फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी है. नहर टूटने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा सिंचाई विभाग अधिकारी को दिया गया है.
ज्ञात हो कि तीन चार दिन पहले इस नहर में बनमनखी डिविजन से पानी छोड़ा गया था. पानी अत्यधिक होने के कारण नहर का बांध रविवार की सुबह मधुकर चक के समीप टूट गया. पीडि़त किसान गोनर यादव, नंद किशोर, जोगेश शर्मा, लालो गुप्ता, सचेद्र कुमार, भूषण यादव, पप्पू यादव, चितनारायण यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोगों का फसल बर्बाद हो गया.
हमलोग काफी परेशानी उठा कर फसल लगाया था. इस बाबत सिंचाई विभाग एसडीओ चकलेश्वर खड़वार ने बताया मेन गेट को बंद कर दिया गया है. साथ ही टूट हुए जगह पर कर्मी को भेज दिया गया है. टूट हुए नहर की मरम्मति का कार्य प्रगति पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement