धार्मिक स्थानों पर रखें पैनी नजर : एसपी
धार्मिक स्थानों पर रखें पैनी नजर : एसपी फोटो – मधेपुरा 16,17,18कैप्शन – आपराध गोष्ठी में उपस्थित एसपी एवं पुलिस प्रशासन — अच्छे कार्य के लिए थानाध्यक्षों को किया गया सम्मानित — — अपराध गोष्ठी में अपराध को नियंत्रण पर हुआ विचार — प्रतिनिधि. शंकरपुर शंकरपुर थाना परिसर में सोमवार को जिले के तमाम पुलिस […]
धार्मिक स्थानों पर रखें पैनी नजर : एसपी फोटो – मधेपुरा 16,17,18कैप्शन – आपराध गोष्ठी में उपस्थित एसपी एवं पुलिस प्रशासन — अच्छे कार्य के लिए थानाध्यक्षों को किया गया सम्मानित — — अपराध गोष्ठी में अपराध को नियंत्रण पर हुआ विचार — प्रतिनिधि. शंकरपुर शंकरपुर थाना परिसर में सोमवार को जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारीयों के साथ पुलिस अधिक्षक कुमार आशीष ने मासिक अपराध गोष्ठी की. अपराध गोष्ठी में मुख्य रूप से जिले में पिछले माह हुए लागातार अपराधिक बारदात सहित अन्य घटनाओं कि समीक्षा कि गई. वही कई पुलिस पदाधिकारी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रसस्ती प़त्र के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया. वहीं जिले में कुल एक माह में 477 व्यक्ति का गिरफतारी की गयी है. साथ ही सात देशी पिस्तौल , 67 कांड दर्ज एवं 86 कांडों का निष्पादन भी किया गया है. साथ ही सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया अपराधियो पर पैनी नजर रखी जाय एवं अपराध के मामले का उद्भेदन स समय करें अपराधियों पर नियंत्रण करना आप लोगों कि पहली प्राथमिकता है. अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराधिक वारदात होती है तो थानाध्यक्ष बक्से नहीं जायेंगे. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने -अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थान बैंक, डाकघर, मंदिर सहित अन्य संस्थानों पर पैनी नजर रखें. साथ हीं पूरे जिले में वाहन चेकिंग प्राथमिकता के साथ करे. वहीं अच्छे कार्य के लिए चुने गये थानाध्यक्षों प्रसस्त्री पत्र के साथ-साथ दो हजार रुपये नगद पुरस्कार भी दिया गया. वहीं सुकन सिंह, सुमन सिंह, आरती व राजेंद्र सिंह को एक- एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. साथ ही 14 जनवरी को जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर के अपने-अपने थाना क्षेत्र को निर्देशित किया गया है. साथ ही 26 जनवरी के तैयारी का भी समीक्षा किया गया. मौके पर एएसपी राजेश कुमार, इंसपेक्टर रमेश चंद्र उपाध्याय, उदाकिशुनगंज डीएसपी रहमत अली, उदा किशुनगंज इन्सपेक्टर सुरेश राम, सदर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, शंकरपुर थाना अध्यक्ष अनंत कुमार, राजेश चौधरी, सुबोध यादव, राजेश कुमार, महेष रजक, सुमन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.