कटिहार के नौ प्रखंडों में खुल सकते हैं डग्रिी कॉलेज, शक्षिा विभाग ने शुरू की कवायद
कटिहार के नौ प्रखंडों में खुल सकते हैं डिग्री कॉलेज, शिक्षा विभाग ने शुरू की कवायद प्रतिनिधि, कटिहार, राज्य सरकार कॉलेज विहीन प्रखंडों में कॉलेज की स्थापना को लेकर पहल करने जा रही है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक खालिद मिर्जा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से निर्धारित प्रपत्र में महाविद्यालय विहीन प्रखंडों की […]
कटिहार के नौ प्रखंडों में खुल सकते हैं डिग्री कॉलेज, शिक्षा विभाग ने शुरू की कवायद प्रतिनिधि, कटिहार, राज्य सरकार कॉलेज विहीन प्रखंडों में कॉलेज की स्थापना को लेकर पहल करने जा रही है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक खालिद मिर्जा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से निर्धारित प्रपत्र में महाविद्यालय विहीन प्रखंडों की सूची मांगी थी. डीइओ से सूची मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशक श्री मिर्जा ने कटिहार जिले के 9 प्रखंड सहित बिहार के 240 प्रखंडों में कॉलेज स्थापना को लेकर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना व मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को पत्र लिख कर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि गत पांच जनवरी 2016 को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव जी एस गंगवार के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात सामने आयी कि बिहार के अधिकांश प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय नहीं होने की वजह से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. प्रधान सचिव के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक श्री मिर्जा के पत्रांक 02 दिनांक 6.1.2016 के द्वारा बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर निर्धारित प्रपत्र में दो दिन के भीतर डिग्री कॉलेज विहीन प्रखंड की सूची भेजने का आदेश है. उच्च शिक्षा निदेशक के उस आदेश पर डीइओ ने कॉलेज विहीन प्रखंडों की सूची विभाग को भेज दिया. विभाग को सूची मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशक ने कटिहार जिले के 9 प्रखंड सहित बिहार के कुल 240 प्रखंड की सूची आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय व मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रेषित किया है. कहते हैं डीइओजिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने इस संदर्भ में बतायी कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा कॉलेज विहीन प्रखंडों की सूची उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा गया है. कटिहार के इन प्रखंडों का है नाम————————क्र.स. कॉलेज विहीन प्रखंड का नाम—– ———————-01 डंडखोरा02 कदवा03 अमदाबाद04 समेली05 आजमनगर06 प्राणपुर07 फलका08 मनसाही09 हसनगंज