दीना पट्टी सखुआ के लोगों ने किया प्रदर्शन
दीना पट्टी सखुआ के लोगों ने किया प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, जीतापुरमधेपुरा व मुरलीगंज प्रखंड की सीमा पर स्थिति कई गांव ऐसे हैं जहां विकास की रौशनी अब तक नहीं पहुंची है. दीना पटटी सखुआ पंचायत के सखुआ तिलकोड़ा, गोपाली टोला, कहङा, मीरागढ़ सहित कई अन्य गांव सड़क व […]
दीना पट्टी सखुआ के लोगों ने किया प्रदर्शन फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, जीतापुरमधेपुरा व मुरलीगंज प्रखंड की सीमा पर स्थिति कई गांव ऐसे हैं जहां विकास की रौशनी अब तक नहीं पहुंची है. दीना पटटी सखुआ पंचायत के सखुआ तिलकोड़ा, गोपाली टोला, कहङा, मीरागढ़ सहित कई अन्य गांव सड़क व बिजली से वंचित हैं.लोग विकास की राह तो देखते हैं लेकिन जब सब्र खत्म हो जाता है तो आंदोलन पर भी उतर आते हैं. सोमवार को इन गांवों के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और मनरेगा के रोजगार सेवक के खिलाफ गोलबंद हो गये. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की. सखुआ पंचायत भवन के पास ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता समाज सेवी जीवन यादव और दिलीप कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि हमलोग वर्षों से नरक की स्थिति में जीने को विवश है. क्योंकि यहां पर न ही सड़क है और न ही बिजली और न ही स्वास्थ्य केंद्र. किसी तरह इमजेंसी होने पर हमलोग चारों तरफ से घिरे – घिरे रहते है. क्योंकि जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. यहां पर कच्ची सड़क पहले भी बना था. बरसात के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर गडढे बने हैं. गांवों में भी जगह – जगह पर बने गडढे पर पानी भी जमा हो जाता है आज इस सड़क पर साइकिल भी ठीक ढंग से नहीं चल पाता है. लोग पैदल ही साइकिल लेकर यात्रा करते है. इस क्षेत्र में एक मात्र बेलदौड़ वाली नहर है वह भी जर्जर है. हिचकौले खते लोग चलते है. ग्रामीण दीप नारायण यादव, सुभाष चंद्र सिंह, मुकेश कुमार, कर्पूरी ऋषिदेव, अजय कुमार, रविंद्र, पार्वती, लक्ष्मी देवी, रीमी देवी, श्यामली देवी राजो देवी सैकड़ों लोग मौजूद थे.