औचक निरीक्षण में खुल रही वद्यिालयों की पोल
औचक निरीक्षण में खुल रही विद्यालयों की पोल — जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण —- कहीं उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर शिक्षक गायब, तो कहीं एमडीएम में मची है लूट — — वरीय शिक्षक रहने के बावजूद कनीय शिक्षक बने हैं प्रधानाध्यापक — प्रतिनिधि, मधेपुराअनुमंडल पदाधिकरी संजय […]
औचक निरीक्षण में खुल रही विद्यालयों की पोल — जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण —- कहीं उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर शिक्षक गायब, तो कहीं एमडीएम में मची है लूट — — वरीय शिक्षक रहने के बावजूद कनीय शिक्षक बने हैं प्रधानाध्यापक — प्रतिनिधि, मधेपुराअनुमंडल पदाधिकरी संजय कुमार निराला ने गत दिनों सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूलों की बदतर स्थिति को देख कर अधिकारी हैरत में थे. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय भदौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र यादव पर ग्रामीणों एवं शिक्षा समिति के सदस्यों ने कई गंभीर आरोप लगाये. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृति की राशि का गबन किया गया है. साथ ही विद्यालय संचालन में भारी अनियमितता बरती जाती है. विद्यालय में गलत रूप से छात्रों का उपस्थिति दिखाकर एमडीएम का रिपोर्ट बनाया जाता है. वहीं मध्य विद्यालय पररिया में निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का अभिलेख उपस्थित नहीं किया गया. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पररिया में निरीक्षण के दौरान मात्र चार शिक्षक उपस्थित पाये गये. जबकि इस विद्यालय में नौ शिक्षक पदस्थापित है. शिक्षकों ने बताया कि सहायक शिक्षक सुदिष्ट कुमार एवं राजेश रंजन जनगणना कार्य में है. दो शिक्षक मनोज कुमार एवं राजीव कुमार प्रतिनियोजन में हैं. जबकि विभाग द्वारा प्रतिनियोजन रद्द करने का कड़ा आदेश जारी किया गया है. निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आयी कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार प्राय: प्रतिनियोजन में रहते है और बिना किसी को प्रभार दिये विद्यालय से गायब रहते है. इतना ही नहीं विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक वित्तीय प्रभार रखकर विद्यालय की सभी मदों की राशि एवं मध्यान भोजन की राशि निकासी करते है. हालांकि यह विभागीय नियम के बिल्कुल विरूद्ध है. वहीं इस विद्यालय में वर्तमान प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार से विरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार एवं सुभाष पासवान भी इसी विद्यालय में पदस्थापित है. लेकिन विभाग के मिली भगत के कारण कनीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार दे दिया गया है. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे नव सृजित प्राथमिक विद्यालय गौढेला का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रधान शिक्षिक ललिता कुमारी जांच के दौरान अकेली पायी गयी. जबकि प्रतिनियोजित शिक्षक राजीव कुमार उपस्थिति बनाकर गायब पाये गये. मध्याह्न भोजन से संबंधित अभिलेख भी अधूरा पाया गाया और छात्रों की उपस्थिति विगत दिनों की अपेक्षा कम पायी गयी. — वर्जन — विद्यालय निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी गयी है. जिला पदाधिकारी को निरीक्षण प्रतिवेदन की रिपोर्ट समर्पित की जायेगी. संजय कुमार निराला, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा. — वर्जन — प्रधानाध्यापक राजीव कुमार का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालय में योगदान करने के लिए निर्देश दिया गया था. अगर अब तक उनके द्वारा विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया गया है तो कार्रवाई के लिए विभाग लिखा जायेगा. जर्नादन प्रसाद निराला, बीइओ, मधेपुरा– इनसेट — प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के भदौल बुधमा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भदौल के प्रधानाध्यापक पर कई आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी मो सोहैल को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर पठन – पाठन खत्म कर शैक्षणिक वातावरण को खत्म करने का आरोप भी लगाया है. वहीं ग्रामीणों ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में आवंटित पोशाक और छात्रवृति राशि में भारी गबन का आरोप लगाते हुए समुचित जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि है कि उचित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र यादव का तबादला किया जाय. आवेदन देने वालों में शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दास, शिवनंदन मुखिया, योगेंद्र महतो, ओम प्रकाश मंडल, रीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद है.