करौती ने खोकसी को दो विकेट से किया पराजित
करौती ने खोकसी को दो विकेट से किया पराजित फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय करते अतिथि प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजआईसीसी के तत्वाधान में आयोजित शहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के मैच में करौती ने खोकसी को दो विकेट से पराजित कर दिया. मध्य विधालय सिंगारपुर के मैदान में […]
करौती ने खोकसी को दो विकेट से किया पराजित फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय करते अतिथि प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजआईसीसी के तत्वाधान में आयोजित शहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के मैच में करौती ने खोकसी को दो विकेट से पराजित कर दिया. मध्य विधालय सिंगारपुर के मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट के सेेमीफेनल मुकाबले में खोकसी के कप्तान राजेश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर 142 रन बनाया. जिसमें राजेश कुमार नेे 47 रन, अब्दुल्लाह 21 एवं आसिफ ने 14 रन की पारी खेली. करौती टीम के गेंदबाजी में संतोष ने तीन ओवर में छह रन देकर 3 विकेट व अमृत ने 2 विकेट लिए. जावाब में खेलने उतरी करौती कि टीम ने 17.2 ओभर मे 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासील कर लिया. करौती कि टीम ने रौशन के लाजबाब 51 रन, संतोष 21 रन, दिपक ने 12 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. करौती के रौशन के साहसिक पारी के लिए मेन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं मैच मे निर्णायक की भूमिका कौनैन बसीर एवं मो गुड्डू ने किया. उद्घोषक ईमान अली ने किया. जबकि मुख्य स्कोरर जमशेद आलम थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहराब आलम, कोषाध्यक्ष डॉ.सुमन झा, उपाध्यक्ष चांद अली, आदित्य कुमार झा, मुरसलीन, डा मनीकांत झा, जुऐब, सलेंदर कुमार, ईमाम फारुख, प्रमोद झा, मनोज झा, मो शब्बीर, शंकर जी, जहुर आलम, अहमद साह, ईसराफिल, ईसलाम साह, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.