बीएनएमयू में करोड़ों की अनियमितता का विजिलेंस को संदेह फोटो- कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- नये परिसर में जांच करती विजिलेंस टीम, मौजूद विवि के कुलसचिव व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि पर संकट का बादल गहरा गया है. पटना से पहुंची विजिलेंस टीम ने बीएनएमयू में वित्तीय अनियमितता होने का संदेह व्यक्त किया है. विजिलेंस के पदाधिकारी ने कहा कि एक जनवरी को पटना में जांच के लिए विजिलेंट टीम गठित होती है और उसके बाद यहां विवि में लाखों का उपकरण चोरी हो जाता है. चोरी को लेकर थाना में पांच जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. इससे वित्तीय अनियमितता होने का संदेह उत्पन्न होता है. इससे पहले करोड़ों के वित्तीय अनियमितता के मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन विजिलेंस टीम ने विवि में जांच की. दिन के 11 बजे से शुरू जांच की प्रक्रिया देर शाम तक चली. जांच के दौरान कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. दिन भर विवि को खंगालते रही विजिलेंस टीम विजिलेंस टीम मंगलवार को दिन भर विवि को खंगालते रही. विभिन्न मदों से विवि में खरीद की गयी उपकरण व उपस्कर की जांच टीम ने की. इस दौरान विभिन्न विभाग सहित स्टोर रूम का निरीक्षण कर टीम ने क्रय की गयी समानों से संबंधित जानकारी प्राप्त की. वहीं सभी सामाग्रियों की स्थिति व संख्या का टीम ने अवलोकन किया. विवि के नये परिसर पहुंची विजिलेंस जांच की आंच जांच के दौरान सबसे पहले विजिलेंस टीम ने अनियमितता से संबंधित कागजातों की मांग की. लेकिन विवि द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद विजिलेंस टीम भौतिक सत्यापन में जूट गयी. कुलसचिव कार्यालय में करीब दो घंटे तक पदाधिकारयों से पूछताछ कर विजिलेंस टीम सबैला गांव स्थित विवि के नये परिसर जांच के लिए पहुंची. वहां की स्थिति देख कर जांच अधिकारी ने हैरानगी जाहिर की. वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर हो रही जांच विजिलेंस टीम में शामिल डीएसपी विजय कुमार श्रीवास्तव एवं इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि रिंकी यदुवंशी के शिकायत पर जांच टीम गठित की गयी. जिसमें परीक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई से लेकर विवि में विभिन्न मदों से क्रय की गयी सामाग्रियों में वित्तीय अनियमितता की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि उपकरणों की भौतिक सत्यापन कर खरीद की गयी. वर्जन ————रिंकी यदुवंशी के शिकायत पर एक जनवरी को जांच टीम गठित की गयी थी. लेकिन जांच टीम गठित होने के बाद विवि में चोरी की घटना होना संदेह पैदा करता है. हालांकि यह जांच दो अलग अलग बिंदूओं पर चल रही है. जिसमें परीक्षा विभाग द्वार प्रश्न पत्र छपाई सहित विभिन्न मदों में खरीद की गयी समाग्रियों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गयी है.जांच के दौरान क्रय की गयी सामाग्रियों का भौतिक सत्यापन किया गया है. लेकिन खरीद से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण वास्तविक संख्या बताना संभव नहीं है. अब देखना यह है कि समाग्रियों की खरीद नियमानुसार की गयी या नहीं टेंडर हुआ या बिना टेंडर की समान खरीद हो गया. इन सभी बिंदूओं पर जांच चल रही है.विजय कुमार श्रीवास्तव, विजिलेंस पटना ————————विजिलेंस टीम को जांच में सहयोग किया गया है. स्मार्ट बोर्ड, मास्टर कंप्यूटर, प्रोजेक्टर सहित अन्य उपकरण के खरीद से संबंधित जानकारी से विजिलेंस टीम को अवगत कराया गया है. मंगलवार को टीम ने विवि में खरीद की गयी सामाग्रियों के स्टॉक का मिलान किया है. डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव, बीएन मंडल विवि मधेपुरा
बीएनएमयू में करोड़ों की अनियमितता का विजिलेंस को संदेह
बीएनएमयू में करोड़ों की अनियमितता का विजिलेंस को संदेह फोटो- कैंपस 1 एवं 2कैप्शन- नये परिसर में जांच करती विजिलेंस टीम, मौजूद विवि के कुलसचिव व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि पर संकट का बादल गहरा गया है. पटना से पहुंची विजिलेंस टीम ने बीएनएमयू में वित्तीय अनियमितता होने का संदेह व्यक्त किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement