समन्वयक को हटाने के लिए आवाज बुलंद — समन्वयक पर लगाया आर्थिक दोहन करने का आरोप — — प्रशिक्षण आदि में लूट-खसोट करने का भी उठा मामला — प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज स्वंय सेवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड टोला सेवक संघ के अध्यक्ष मानेश्वर मेहतर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक पर आर्थिक दोहन करने एवं प्रशिक्षण आदि में लूट खसोट करने से संबंधित आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध बिगुल फूक कर समन्वयक को पद से हटाने का सर्वसम्मति से संघ नें निर्णय लिया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी वरिय प्रेरक, प्रेरक, टोला सेवक व तालिमी मरकज शिक्षा स्वंय सेवक उपस्थित थे. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओम प्रकाश पासवान के मनमानापूर्ण रवैया, भ्रष्टाचार में सदैव लिप्त रहने आदि के विरूद्ध गोलबंद होते हुए सर्वसम्मति से पद से हटाने का निर्णय लेते हुए उक्त बैठक की सूचना लिखित रूप से विभागीय कार्यक्रम पदाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित अधिकांश शिक्षा स्वंय सेवकों द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक छोटी-मोटी गलती को भी बिना रिश्वत लिए माफ नहीं करते हैं. इतना हीं नहीं बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के पुरैनी, कड़ामा एवं भटौनी स्थित भीटी प्रशिक्षण केंद्र संचालन में भी उनके द्वारा जमकर लूट खसोट किया गया. विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पठन-पाठन सामग्री व नास्ता आदि के लिए प्रति प्रशिक्षणार्थी दो-दो सौ रुपये की दर से कुल 54 हजार रुपये आवंटित किये गए थे. लेकिन उनके द्वारा प्रशिक्षण के दौरान घटिया पठन-पाठन सामग्री व नास्ता आदि देकर खानापूर्ति कर अधिकांश राशि की गबन कर ली गई. इतना हीं नहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों का यह भी कहना था कि केंद्र निरीक्षण के दौरान भी हमलोगों को उनके द्वारा तंग तबाह किया जाता है. इस बाबत प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओमप्रकाश पासवान नें बताया की मेरे ऊपर लगाये गए सभी आरोप निराधार है. इधर लगातार केंद्र की सघन जांच करने एवं इसकी सूचना जिला कार्यालय को भेजने की बात सुनकर वे सभी बौखला गये हैं और मेरे उपर झूठा आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मौके पर प्रखंड लेखा समन्वयक रामप्रकाश सिंह, प्रेरक संघ अध्यक्ष विपीन कुमार, तालिमी मरकज संघ अध्यक्ष मो़ इरसाद, चंद्रकिशोर कुमार, मो़ जाकीर, सुधीर मेहरा, दुलारचंद सहनी, अतिकुर रहमान, अर्जुन साह, विकास कुमार, पप्पू ऋशिदेव, मनोज रजक, अशोक रजक, मो़ जसीम, मो़ सोहेल, मो़ इरफान, मो़ सारीक, रिंकु कुमारी, सरिता भारती, ममता कुमारी सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे.
समन्वयक को हटाने के लिए आवाज बुलंद
समन्वयक को हटाने के लिए आवाज बुलंद — समन्वयक पर लगाया आर्थिक दोहन करने का आरोप — — प्रशिक्षण आदि में लूट-खसोट करने का भी उठा मामला — प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के प्रेरक, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज स्वंय सेवक संघ द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड टोला सेवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement