वत्ति समिति की बैठक में बजट की समीक्षा

वित्त समिति की बैठक में बजट की समीक्षा फोटो- कैंपस 3कैप्शन- वित्त समिति की बैठक को संबोधित करते कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित कुलसचिव कार्यालय में बुधवार को वित्त समिति की बैठक अ ायोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विवि के वित्तीय सलाहकार सीआर डीगवाल ने की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:41 PM

वित्त समिति की बैठक में बजट की समीक्षा फोटो- कैंपस 3कैप्शन- वित्त समिति की बैठक को संबोधित करते कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित कुलसचिव कार्यालय में बुधवार को वित्त समिति की बैठक अ ायोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विवि के वित्तीय सलाहकार सीआर डीगवाल ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015/16 के बजट पर चर्चा की गयी. जिसमें बजट के प्रारूप पर गहन विचार विमर्श किया गया. समिति के सदस्यों ने बजट पर अपने अपने सुझाव दिये. वहीं बैठक में तैयार बजट के त्रुटियों में सुधार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी सीनेट के पटल पर वित्तीय वर्ष 2015/16 के बजट को रखा जाना है. इसलिए वित्त समिति की अगली बैठक में बजट को मूर्त रूप दिया जायेगा. बजट में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान गलती की सुधार के लिए सभी सदस्यों को बजट का हार्ड कॉपी उपलब्ध कराया गया. बैठक में कहा गया कि बजट में सुधार कर वित्त समिति की अगली बैठक में इसे पूर्ण कर लिया जायेगा. बैठक में वित्तीय सलाहकार के अलावा कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, वित्त पदाधिकारी हरिकेश नारायण सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी हरिशचंद्र झा, वित्त समिति के सदस्य डा अरूण कुमार, डा देवेंद्र प्रसाद, डा विनोदानंद ठाकुर, डा योग नारायण सिंह सहित वित्त कर्मी निशिकांत झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version