सुरक्षा सप्ताह जागरूकता को लेकर पुलिस सतर्क

पुलिस चेक पोस्ट लगाकर लोगों कोिकया जागरूक चौसा : देश भर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता को लेकर पुलिस काफी चौकस होकर सड़क पर चलने वाले राहगीरों को जागरूकता फैलाने को कहा. इस दौरान चौसा पुलिस ने प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर पुलिस चेक पोष्ट लगाकर सड़क पर चलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:16 AM

पुलिस चेक पोस्ट लगाकर लोगों कोिकया जागरूक

चौसा : देश भर में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता को लेकर पुलिस काफी चौकस होकर सड़क पर चलने वाले राहगीरों को जागरूकता फैलाने को कहा.
इस दौरान चौसा पुलिस ने प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर पुलिस चेक पोष्ट लगाकर सड़क पर चलने वाले छोटे बड़े वाहन चालकों को ड्राईिवंग लाईसंस, ओनर बुक सहित अन्य कागजात को लेकर सफर करने को कहा साथ ही बाबा बिशु राउत कॉलेज के समीप एवं कृषि फार्म के आगे केलावाड़ी के पास दर्जनो पुलिस बलो के साथ चेक पोष्ट पर गाड़ी चालको को को जागरूक
किया गया.
इस मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जनसंख्या के बीच कड़ी भागदौड़ बढ़ गया है. लोगो को जल्दी -जल्दी अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने की सिलसिला लगा रहता है इसके बीच पुलिस अपने दायित्व,निर्वाह को पालन करने की लिये सुरक्षित यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहीं है. जिसके लिये आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version