नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद
आलमनगर : प्रखंड के आलमनगर के दक्षिणि पंचायत स्थित कारू बाबा थान के निकट नहर के पश्चिमी भाग के टूट जाने से पानी की धारा किसानों के ललाहते मक्के व गेहूं की फसलों को डूबा दिया. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ मक्के व गेहूं की फसल पानी में डूब गयी किसानों के बीच हाहाकार मचा […]
आलमनगर : प्रखंड के आलमनगर के दक्षिणि पंचायत स्थित कारू बाबा थान के निकट नहर के पश्चिमी भाग के टूट जाने से पानी की धारा किसानों के ललाहते मक्के व गेहूं की फसलों को डूबा दिया. नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ मक्के व गेहूं की फसल पानी में डूब गयी किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है.
बची हुई फसलों को बचाने की वहीं विभाग सोया हुआ है. अहले सुबह नहर टूटने की खबर सुनते हीं किसान अपनी खेतों की ओर दौड़ पड़े तो फसल डूबी हुई मिली. वहीं जिस किसान की फसल डूबने के कगार पर पहुंच चुकी थी, वे अपनी फसलों को बचाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों से गुहार लगाते देखे गये.
किसान फुलेश्वर सिंह, कैलाश सिंह, नागो ऋषिदेव, सुरेश ठाकुर, दशरथ सिंह, रूपन शर्मा, सहित सैकड़ों किसान नें बताया कि मक्के व गेहूं की बुआई करने में हीं हजारों रुपये महाजन से उधार लेकर खेती की थी. लेकिन, विभाग की लापरवाही व आरईओ द्वारा बगल में बनाये जा रहे. पुल निर्माण के लिए बनाये गए एप्रोच पथ में संवेदकों द्वारा मिट्टी काट लेने से नहर को जल संसाधन विभाग द्वारा छोरे गये पानी ने रातों रात नहर को काटते हुए खेतों के इधर पानी जा गिरा.