लाखों खर्च फिर भी मधेपुरा शहर गंदा

लाखों खर्च फिर भी मधेपुरा शहर गंदा — पेज तीन की लीड — फोटो – मधेपुरा 02, 03, 04कैप्शन – शुक्रवार को दिन के दो बजे से तीन बजे के बीच शहर में कचरों की स्थिति. 02 – नगर परिषद क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में लगा कचरे का अंबार, 03 – मेन रोड स्थित मधेपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

लाखों खर्च फिर भी मधेपुरा शहर गंदा — पेज तीन की लीड — फोटो – मधेपुरा 02, 03, 04कैप्शन – शुक्रवार को दिन के दो बजे से तीन बजे के बीच शहर में कचरों की स्थिति. 02 – नगर परिषद क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में लगा कचरे का अंबार, 03 – मेन रोड स्थित मधेपुरा होटल के सामने कचरे के ढेर पर विचरते रहते है पशु, 04 – स्टेट बैंक रोड में नालियों से निकाल कर जगह जगह जमा कर दिया जाता है कचरा. — लाखों खर्च करने के बावजूद शहर में लगा रहता है कचरे का अंबार — — संसाधनों की कमी से जूझ रहा है नगर परिषद — प्रतिनिधि, मधेपुरा. देश में विकास के जिस मॉडल को अपनाया गया है उसमें शहरीकरण केंद्र में है. विकास योजना बनाने वाले विद्वानों का मानना है कि एक शहर को विकसित करने से आस पास के सौ गांवों में भी विकास की किरण पहुंचेगी. इसलिए सरकार अपनी विकास योजनाओं में शहर के विकास को लेकर अच्छी खासी राशि का प्रावधान करती है. मधेपुरा में भी शहर विकास के नाम पर अरबों रूपये खर्च हो चुके हैं और करोड़ों हो रहे हैं. शहर में कचरा प्रबंधन एक चुनौती होती है, इसलिए सफाई के मद में अच्छी खासी रकम खर्च की जाती है. मधेपुरा नगर परिषद भी सफाई के मद में प्रत्येक माह हजारों रूपये खर्च किये जाते है. इसके बावजूद शहर की सूरत साफ नजर नहीं आती. सड़कों के किनारे कचरे का अंबार लगा रहता है. प्रभात खबर ने इससे पहले भी शहर के इस गंभीर मुद्दे को गंभीरता से उठाया था. लेकिन इसका कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. हर तरफ गंदगी का आलम है. — नहीं गंभीर है संस्था — नगर परिषद ने शहर के 15 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी एक स्वयं सेवी संस्था को दी है. इस संस्था को प्रत्येक माह लाखों रूपये का भुगतान भी किया जाता है. लेकिन स्वयं सेवी संस्था सफाई के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है. – – लगा रहता है कचरा — शहर के मुख्य बाजार में पूर्णिया गोला चौक से लेकर सुभाष चौक तक कई जगह पर कचरे का ढेर लगा रहता है. मधेपुरा होटल के समीप से गुजरने पर लोगों की सुबह खराब हो जाती है. बैंक रोड में भी नियमित सफाई नहीं हो रही है. कचरे पर विचरते सुअरों के झुंड और बदबू के कारण लोग दूर से ही निकल जाते हैं. सर्किट हाउस के ठीक सामने कचरा स्थल बना दिया गया है.– 15 वार्ड संस्था के जिम्मे — हाल के वर्षों में नगर परिषद ने 15 वार्डों के साफ सफाई का जिम्मा बांका की एक स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति को दिया गया है. शुरू में सफाई का मामला ठीक रहा लेकिन बाद में स्थिति बदहाल हो गयी. — वर्जन — प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए संबंधित संस्था के सचिव से जवाब तलब किया गया है और समय पर कचरा उठाव के लिए ताकीद की गयी है. नगर परिषद में फिलवक्त संसाधनों का अभाव है. खरीदारी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्दी ही गाडि़यों और अन्य संसाधनों के आने के बाद कचरा प्रबंधन समुचित तरीके से किया जा सकेगा. – विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद, मधेपुरा.

Next Article

Exit mobile version