शक्षिकों को वेतन नहीं मिलने को लेकर बैठक आयोजित

शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने को लेकर बैठक आयोजित — इस फाइल में दो खबर है — फोटो – 07कैप्शन – बैठक करते संघ के कार्यकर्ता प्रतिनिधिबिहारीगंज, मधेपुरा. प्रखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर रवि ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एक तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने को लेकर बैठक आयोजित — इस फाइल में दो खबर है — फोटो – 07कैप्शन – बैठक करते संघ के कार्यकर्ता प्रतिनिधिबिहारीगंज, मधेपुरा. प्रखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर रवि ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एक तरफ जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दायित्व शिक्षक है वहीं सरकार के द्वारा वेतनमान दे दिया गया है. परंतु सेवा शर्त बनाने में सिथिलता बरती जा रही है जिसके कारण आज चार महीने से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी. शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रोन्नति, वरियता स्नातक ग्रेड में समायोजन आदि मांगों को लेकर 23 जनवरी 2016 को प्रमंडल मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. वहीं संघ की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष सामंत कुमार शानू, कोषाध्यक्ष मो सजाबुल, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, रजनीश कुमार, विकास कुमार, अनवर चांद, दीपक कुमार, नवल कुमार, वंदना कुमारी, सरीता देवी, अल्का कुमारी, प्रमोद कुमार सिरोमणी, अनिल कुमार मरांडी आदि उपस्थित थे. ———————-विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का हुआ वितरण फोटो – 06कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंज, मधेपुरा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को टीएचआर का वितरण किया गया. जिसमें शेखपुरा पंचायत के 105, 106, 17 के अलावा प्रखंड के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी धात्री, गर्भवर्ती, अतिकुपोषित लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण किया गया. सीडीपीओ दर्शना कुमारी गमैल के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का जायजा लिया. वहीं सभी एलएस को अपने – अपने आवंटित पंचायत में सभी लाभुक को सहीं ढंग से टीएचआर मिले इसे प्रत्येक आंगनबाड़ी जांच कर बाल विकास कार्यालय में जमा करने को कहा. मौके पर सेविका किरण कुमारी, माधुरी कुमारी, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version