टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिशबा की टीम विजयी
टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिशबा की टीम विजयी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. युवा शक्ति क्लब शिशबा के द्वारा राम हंस उच विद्यालय चतरा के मैदान में चल रहे टी- 20 क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल अर्राहा बनाम शिशबा टीम के बीच खेला गया है. यह टूर्नामेंट आठ जनवरी से चल रहा था. अर्राहा की टीम […]
टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिशबा की टीम विजयी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. युवा शक्ति क्लब शिशबा के द्वारा राम हंस उच विद्यालय चतरा के मैदान में चल रहे टी- 20 क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल अर्राहा बनाम शिशबा टीम के बीच खेला गया है. यह टूर्नामेंट आठ जनवरी से चल रहा था. अर्राहा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 19.3 ओवर में 132 रन बना कर सिमट गई. वहीं शिशबा की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बना कर शील्ड पर अपना कब्जा जमाया. मौके पर सुखासन पंचायत की मुखिया सरिता देवी के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. मैच में उदघोषक के रूप में राम कुमार एवं दीपक तथा अंपायर के रूप में मुन्ना जी का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर समज सेवी संतोष कुमार ने कहा की इस आयोजन में पंचायत के लोगों का अमूल्य सहयोग रहा. मौके पर खिलाड़ी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे. ————-