दारोगा हत्याकांड के दो अपराधी गिरफ्तार

दारोगा हत्याकांड के दो अपराधी गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – गिरफ्तार अपराधी — मधेपुरा पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से केनगर थाना क्षेत्र से दोनों अपराधी को पकड़ा — — एसपी गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम के सदस्यों को करेंगे सम्मानित — प्रतिनिधि, मधेपुरा. पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:42 PM

दारोगा हत्याकांड के दो अपराधी गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – गिरफ्तार अपराधी — मधेपुरा पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से केनगर थाना क्षेत्र से दोनों अपराधी को पकड़ा — — एसपी गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम के सदस्यों को करेंगे सम्मानित — प्रतिनिधि, मधेपुरा. पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस ने पशु व्यापारियों के साथ लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मुन्ना दास व शशि मेहता को पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि एएसपी मधेपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआइ प्रसुंनजय कुमार, संजीव कुमार, सिपाही अमर कुमार एवं अभिषेक कुमार शामिल किया गया. गिरफ्तार अपराधी भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के हत्या के आरोपी भी है. इस टीम में कुछ दिन पहले भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के मुख्य हत्यारे बौआ राय को गिरफ्तार किया था. उसमें पूछताछ के क्रम में अपने सहयोगियों का नाम बताया था. उसके आधार पर ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. मुन्ना दास और शशि मेहता ने मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और अररिया जिलों में कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.एसपी ने कहा कि इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम को नगद पांच – पांच हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. ————————-एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने में सफल रहे एसपी कुमार आशीष ने नई रणनीति के तहत कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापित स्थान पर अपना योगदान देकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. पुलिस केंद्र में तैनात पुनि बैजनाथ सिंह को एसपी कार्यालय मधेपुरा में ओएसडी सह जिला सूचना इकाई का प्रभारी बनाया गया है. वहीं जिला सूचना इकाई के प्रभारी एकरार अहमद खां को पुरैनी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि पवन पासवान को उदाकिशुनगंज थाना से हटाकर श्रीनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि रणवीर राउत को सिंहेश्वर थाना से भतनी ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है. भतनी ओपी अध्यक्ष रहे शंभु कुमार को सिंहेश्वर थाना में भेजा गया है. पुअनि रविंद्र कुमार सिंह को सदर थाना मधेपुरा से श्रीनगर थाना भेजा गया है. आलमनगर थाना में पदस्थापित पुअनि अशोक मंडल को उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. पुलिस केंद्र से पुअनि राजेश कुमार – 3 को आलमनगर थाना भेजा गया है. पुसअनि बृजबिहारी राय को मुरलीगंज थाना से फुलौत ओपी भेजा गया है. पुसअनि सुनील कुमार सिंह को मुरलीगंज थाना से उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. पुसअनि रमानंद सिंह को मुरलीगंज से उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. श्रीनगर थाना में पदस्थापित पुसअनि परमात्मा सिंह को मुरलीगंज थाना भेजा गया है. वहीं उदाकिशुनगंज थाना से पुसअनि अरूण कुमार सिंह को मुरलीगंज थाना भेजा गया है. पुसअनि भगवान पांडेय को उदाकिशुनगंज थाना से मुरलीगंज थाना भेजा गया है. एसपी ने कहा कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version