शौचालय नहीं रहने से परेशान हैं लोग

शौचालय नहीं रहने से परेशान हैं लोग फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – खंडहर बना पड़ा शौचालय प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय में शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शौचालय की व्यवस्था नही रहने से बाहर से आने जाने वाले राहगीरों के साथ -साथ हाट बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:42 PM

शौचालय नहीं रहने से परेशान हैं लोग फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – खंडहर बना पड़ा शौचालय प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय में शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शौचालय की व्यवस्था नही रहने से बाहर से आने जाने वाले राहगीरों के साथ -साथ हाट बाजार में रहने वाले विक्रताओं को काफी परेशानी होती है. जिस कारण बाजार में आये लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों को शौचालय आदि के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. वे गली कुचियों का सहारा लेते है या बाजार में ही सड़क किनारे गंदगी फैलाते है. जिससे राहगीरों, आम लोगों व बाजार में रहने वाले लोगों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेष कर बाजार में आयी महिलाओं को ज्यादे परेशानी होती है. ज्ञात हो कि एनएच 106 के बगल में विधायक मद से शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण तो करवाया गया था जो अपने निर्माण काल से अनियमितता का शिकार बना हुआ है. शौचालय का निर्माण यहां के लोगो के मांग पर विधायक मद से करवाया गया था. लेकिन उक्त शौचालय का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया. जिस कारण यह शौचालय निर्माण काल से लेकर अब तक किसी काम का नहीं है. यहां गंदियों का काफी अंबार लगा रहता है. व्यवसायी शत्रुघ्न स्वर्णकार का कहना है कि बाजार में शौचालय व मूत्रालय नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहते है. लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है. शौचालय व मूत्रालय का निर्माण होने से लोगों की मुश्किलें आसान हो जायेगी. कपड़ा व्यवसायी सुनील कुमार साह का कहना है कि शौचालय व मूत्रालय का होना बहुत ही जरूरी है. लोग बस स्टैंड के बगल में पेशाब करते है. जिस कारण आस पास के लोग काफी परेशान रहते है. धमेंद्र कुमार कहना है कि बाजार में आने के बाद मूत्रलाय नहीं होने के कारण यत्र तत्र गंदगी फैला देते है. अमित शेखर का कहना है कि बाजार में शौचालय व मूत्रालय का होना निहायत ही जरूरी है. इससे अगल बगल में गंदगी नहीं फैलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि

Next Article

Exit mobile version