पत्नी ने पति के साथ की मारपीट, दिया लूट को अंजाम
पत्नी ने पति के साथ की मारपीट, दिया लूट को अंजाम प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के खोखसी निवासी मो रहमत ने अपनी पत्नी पर मारपीट व लूटपाट का मामला थाना में दर्ज किया है. रहमत ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि मेरी पत्नी अफसाना खातून, मो अरशद, खुर्शीद आलम, रूबैदा खातून व […]
पत्नी ने पति के साथ की मारपीट, दिया लूट को अंजाम प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के खोखसी निवासी मो रहमत ने अपनी पत्नी पर मारपीट व लूटपाट का मामला थाना में दर्ज किया है. रहमत ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि मेरी पत्नी अफसाना खातून, मो अरशद, खुर्शीद आलम, रूबैदा खातून व दो अन्य के साथ घटना को अंजाम दिया. मेरी पत्नी का मायके खगड़िया जिला के थाना बैलदौर मौरहा बासा है. जो शुक्रवार की रात्रि अपने मायके वाले के सहयोग से घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लाखों के जेवरात, कपड़ा व नकद रूपये लेकर वे लोग फरार हो गए. इस बाबत सुनील कुमार भगत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.